पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में ट्रैम्फेंड सीसी ने केडिया इलेवन को 4 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केडिया इलेवन की टीम 21.3 ओवर में मात्र 103 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से आयुष ने 12, आदित्य ने 29 रन बनाये। अतिरिक्त से 34 रन बने। ट्रै्म्फैंट सीसी के आदर्श (3 विकेट) और दक्ष पांडे (3 विकेट) सबसे सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रैम्फेंट सीसी ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष ने 74 रन की पारी खेली। केडिया इलेवन की ओर से आयुष राज और उदित कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।
संक्षिप्त स्कोर
केडिया इलेवन : 21.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन, आयुष 12, आदित्य 29, अतिरिक्त 34, आदर्श 3/16, दक्ष पांडेय 3/21, सनय कुमार 1/17, हर्ष झा 1/7, स्पर्श 1/15.
ट्रैम्फेंट सीसी : 16 ओवर में 6 विकेट पर 107 रन, आयुष नाबाद 74, आयुष राज 2/10, उदित कुमार 2/10, सुधीर कुमार 1/27, आयुष 1/2