KRIDA NEWS

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पीरमुहानी सीसी विजयी

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले मंगलवार यानी 2 सितंबर से फिर शुरू हो गए। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में पीरमुहानी सीसी ने मालसलामी इलेवन को 6 विकेट से हराया।

टॉस और पहली पारी
अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पीरमुहानी सीसी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मालसलामी इलेवन ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम की ओर से हर्ष राज ने 27 (49 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का), अभिषेक राज ने 20 रन और नमन राज ने 19 रन का योगदान दिया। अतिरिक्त 31 रन (30 वाइड, 1 नो-बॉल) टीम के स्कोर में अहम साबित हुए।

गेंदबाजी में मनीष कुमार (6-1-29-3) और अभिषेक राज (6-0-15-3) सबसे सफल रहे। अनुज कुमार ने 2 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी और लक्ष्य का पीछा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीरमुहानी सीसी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अंत में टीम ने 27.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए और मैच जीत लिया। टीम के लिए आकाश कुमार (34 रन, 45 गेंद, 5 चौके) और सत्यजीत (34 रन, 37 गेंद, 4 चौके) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। कप्तान पी कुमार ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 27 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाए और टीम को जीत दिलाई।

मालसलामी की ओर से अभिषेक राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि आयांश ने 2 विकेट लिए। विजेता टीम के मनीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
मालसलामी इलेवन : 30 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन, अभिषेक राज 20, आशीष शर्मा 19,हर्ष राज 27, नमन राज 19, अक्षित शौर्या 15, अतिरिक्त 31, सत्यजीत 1/21,  मनीष कुमार 3/29, अनुज कुमार 2/20, पी कुमार 1/37

पीरमुहानी सीसी : 27.5 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन, आकाश कुमार 34,  सुधाकर कोहली 12, मानस 15,पी कुमार नाबाद 27, सत्यजीत नाबाद 34, अतिरिक्त 18, अयांश 2/20,  अभिषेक राज 3/15,

Read More

पटना डिस्ट्रिक्ट जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग: पायनियर सीसी ने अनीसाबाद सीसी को 4 विकेट से हराया

पटना: पटना के स्थानीय अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के मैदान पर खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पायनियर क्रिकेट क्लब ने अनीसाबाद क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से मात देकर जीत हासिल की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अनीसाबाद सीसी की टीम 27.3 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान जैद अली ने 36, तंजिल मल्लिक ने 27, रौशन कुमार ने 39 रन की पारी खेली। पायनियर सीसी के लिए हर्ष राज और आर्यन सिन्हा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए, वहीं फहद नेयाज अहमद और अक्षित सिंह तोमर को 2-2 विकेट मिले।

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पायनियर सीसी की टीम ने 33 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में कप्तान अक्षित सिंह तोमर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंकित मिश्रा ने 33 और अमन कुमार ने 19 रन बनाये। अनीसाबाद सीसी की ओर से करण वीर ने 3 विकेट झटके, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अभिषेक सिंह को 1 विकेट मिला।

संक्षिप्त स्कोर
अनीसाबाद सीसी : 27.3 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट, जैद अली 36,तंजिल मल्लिक 27, रौशन कुमार 39, अतिरिक्त 32, हर्ष राज 3/25, आर्यन सिन्हा 3/34, फहद नेयाज अहमद 2/24, अक्षित सिंह तोमर 2/31

पॉयनियर सीसी : 33 ओवर में 6 विकेट पर 158, अनिकेत मिश्रा 33, अक्षित सिंह तोमर 54, अमन कुमार 19, अतिरिक्त 39, अभिषेक सिंह 1/22, करण वीर 3/17, प्रत्यूष राज 1/8

Read More

BCA के खिलाड़ियों और स्टाफ ने बिहार सरकार का जताया आभार, अब राजगीर स्टेडियम BCA के अधीन, बस औपचारिकताएं बाकी

पटना: पटना में आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के खिलाड़ी, कोच, स्पोर्ट स्टाफ और अधिकारी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के प्रति आभार जताया।

राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बीसीए के अधीन किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए सभी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

रणजी खिलाड़ियों ने स्पष्ट कहा कि इस फैसले से बिहार क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान, आधुनिक सुविधाओं और उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से न सिर्फ खिलाड़ियों की तैयारी मजबूत होगी बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

खिलाड़ियों ने यह भी माना कि अब बिहार के खिलाड़ी बड़े मैचों के दबाव का सामना करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और बेहतर तरीके से तैयार हो सकेंगे।

कोचों ने कहा कि ऐसा माहौल खिलाड़ियों के तकनीकी और मानसिक विकास को नई दिशा देगा। लगातार अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अभ्यास करने से क्रिकेटरों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार होगा और बिहार से प्रतिभाएं राष्ट्रीय टीम तक पहुंचेंगी।

स्पोर्ट स्टाफ ने इसे खेल संरचना में बड़ा बदलाव बताते हुए कहा कि अब खिलाड़ियों को फिटनेस, ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की सर्वोत्तम सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीसीए को यह जिम्मेदारी मिलने से भविष्य में न केवल रणजी मुकाबले बल्कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच भी बिहार की धरती पर आयोजित हो सकेंगे। इससे पूरे राज्य में क्रिकेट का माहौल और ऊर्जावान बनेगा तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

खिलाड़ियों और कोचों ने विश्वास जताया कि यह फैसला बिहार क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और आने वाले वर्षों में बिहार के अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाएंगे।

बीसीए के सभी खिलाड़ियों, कोचों और स्पोर्ट स्टाफ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा बिहार सरकार का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पीरमुहानी सीसी विजयी

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले मंगलवार यानी 2 सितंबर से फिर शुरू हो गए। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में पीरमुहानी सीसी ने मालसलामी इलेवन को 6 विकेट से हराया।

टॉस और पहली पारी
अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पीरमुहानी सीसी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मालसलामी इलेवन ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम की ओर से हर्ष राज ने 27 (49 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का), अभिषेक राज ने 20 रन और नमन राज ने 19 रन का योगदान दिया। अतिरिक्त 31 रन (30 वाइड, 1 नो-बॉल) टीम के स्कोर में अहम साबित हुए।

गेंदबाजी में मनीष कुमार (6-1-29-3) और अभिषेक राज (6-0-15-3) सबसे सफल रहे। अनुज कुमार ने 2 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी और लक्ष्य का पीछा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीरमुहानी सीसी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अंत में टीम ने 27.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए और मैच जीत लिया। टीम के लिए आकाश कुमार (34 रन, 45 गेंद, 5 चौके) और सत्यजीत (34 रन, 37 गेंद, 4 चौके) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। कप्तान पी कुमार ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 27 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाए और टीम को जीत दिलाई।

मालसलामी की ओर से अभिषेक राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि आयांश ने 2 विकेट लिए। विजेता टीम के मनीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
मालसलामी इलेवन : 30 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन, अभिषेक राज 20, आशीष शर्मा 19,हर्ष राज 27, नमन राज 19, अक्षित शौर्या 15, अतिरिक्त 31, सत्यजीत 1/21,  मनीष कुमार 3/29, अनुज कुमार 2/20, पी कुमार 1/37

पीरमुहानी सीसी : 27.5 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन, आकाश कुमार 34,  सुधाकर कोहली 12, मानस 15,पी कुमार नाबाद 27, सत्यजीत नाबाद 34, अतिरिक्त 18, अयांश 2/20,  अभिषेक राज 3/15,

Read More

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम BCA के अधीन, अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा- यह बिहार क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय

पटना: राज्य भर के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। जिसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।

राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर जो वर्तमान में निर्माणाधीन है उसके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखरखाव एवं संचालन हेतु बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है, जिससे बिहार क्रिकेट को एक नई पहचान मिलेगी।

तिवारी ने आगे कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और खेलों के प्रति संवेदनशील सोच का परिणाम है। इससे बिहार के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान पर खेलते हुए अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा और वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रभावी प्रदर्शन कर सकेंगे।

इस पहल को बिहार क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए कहा कि यह न केवल खिलाड़ियों बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने पुनः मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुखयमंत्री श्री सम्राट चौधरी और खेल विभाग को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में बिहार क्रिकेट नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि मोइन-उल-हक स्टेडियम पटना का एमओयू पहले ही साइन हो चुका है और अब राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जिम्मेदारी भी बीसीए को मिलने से खिलाड़ियों के लिए अभूतपूर्व अवसर तैयार होंगे।

एक ओर जहां खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम पर अभ्यास और प्रतियोगिताएं खेलने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बिहार का क्रिकेट ढांचा और अधिक मज़बूत होगा।

हालांकि आधिकारिक हस्तांतरण अभी बाकी है, लेकिन बिहार सरकार ने यह महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय ले लिया है कि आने वाले समय में राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का संचालन और प्रबंधन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन होगा।

संबंधित अधिकारियों को आगामी महीनों में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बीसीए स्टेडियम की देखरेख और क्रिकेट संबंधी गतिविधियों का जिम्मा संभाल सकेगा।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.