पटना: पटना जिला ताइक्वांडो संघ और सिटी सेंटर मॉल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पटना जिला इन्वीटेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का भव्य शुभारंभ किया गया। आयोजन स्थल सिटी सेंटर मॉल खेल के रंग में रंग उठा।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संघ के उपाध्यक्ष श्री केशव झा, गंगा वैली स्कूल के निदेशक श्री अरुण कुमार, सिटी सेंटर मॉल के इवेंट मैनेजर अभिषेक गौरव और संघ के सचिव जेपी मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आठ सदस्यीय राष्ट्रीय निर्णायक मंडली का गठन किया गया है, जिसमें विक्रांत पंकज, अनुराधा सिन्हा, अनामिका सोनू, बबली मिश्रा, रॉकी कुमार, रजत राम, शुभम कुमार और शुधांशु कुमार शामिल हैं।
प्रतियोगिता में पटना की आठ नामी संस्थानों और क्लबों – सिटी ताइक्वांडो क्लब, मौर्या ताइक्वांडो एकेडमी, गंगा वैली स्कूल, क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, प्लीजेंट वैली स्कूल, स्काई ताइक्वांडो क्लब, पटना सेंट्रल स्कूल और ललिता विद्यालय – के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाने के लिए हिस्सा लिया है।
आयोजन सचिव जेपी मेहता ने बताया कि इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य ताइक्वांडो खेल को नए आयाम देना और युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच उपलब्ध कराना है।






