पटना, 9 सितंबर। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैचों में एवरग्रीन सीसी और लक्ष्य इंजीटेक ने जीत हासिल की। एवरग्रीन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 9 और जबकि लक्ष्य इंजीटेक ने काजीपुर सीसी को 225 रन से हराया।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी पर खेले गए मैच में लक्ष्य इंजीटेक ने काजीपुर क्रिकेट क्लब को 225 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर काजीपुर की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य इनजिटेक ने निर्धारित 27 ओवरों में छह विकेट पर 293 रन बनाए। टीम की ओर शहरयार नफीस ने 55, शशांक ने 41, रुद्र धीरज कुमार ने 42, अमित यादव ने नाबाद 41 रन बनाये।
जवाब में लक्ष्य इनजिटेक के गेंदबाजों ने काजीपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम को मात्र 18.3 ओवरों में 68 रनों पर ढेर कर दिया। काजीपुर की ओर से वीर वैभव ने 14 रन बनाये।
लक्ष्य इनजिटेक की ओर से कप्तान प्रियांशु जे.एस. ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उनके अलावा प्रिंस कुमार और मनीष मणि ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शुभम प्रजापति को एक सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक : 27 ओवर में 6 विकेट पर 293 रन, शहरयार नफीस 55, शशांक कुमार 41, रुद्र धीरज कुमार 42, मोहम्मद शाहिद 36, शुभम प्रजापति 22, अमित यादव नाबाद 41, मनीष मणि नाबाद 27, अतिरिक्त 28, आदित्य कुमार 1/73, रितिक 1/53, रोहित 2/58, सचिन यादव 2/39
काजीपुर सीसी : 18.3 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट, पीयूष 10, वीर वैभव 14, अतिरिक्त 26, प्रिंस कुमार 2/7, प्रियांश जेएस 4/23, शुभम प्रजापति 1/2, मनीष मणि 2/3
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में एवरग्रीन सीसी ने नवशक्ति निकेतन को 9 विकेट से पराजित किया।
टॉस एवरग्रीन सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नवशक्ति निकेतन ने 26.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जवाब में एवरग्रीन सीसी ने 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
नवशक्ति निकेतन : 26.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट, आयुष रंजन 22, अस्तित्व चंद्रा 16, अतिरिक्त 33,युवराज यादव 5/25, कैफी हसन 5/16
एवरग्रीन सीसी : 7.4 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन, युवराज यादव नाबाद 38, पृथ्वी 38, शहनवाज नाबाद 10, श्लोक राजहंस 1/14