पटना, 29 सितंबर। खगौल क्रिकेट क्लब ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्थानीय सिग्मा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खगौल क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अनीसाबाद क्रिकेट क्लब को 48 रन से मात दी।
खगौल क्रिकेट क्लब की बल्लेबाज़ी
अनीसाबाद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खगौल की टीम 39 ओवरों में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रुपेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 64 रन (72 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) बनाए और टीम की पारी को सँभाला। इसके अलावा साहिल कुमार (18 रन) और उज्जवल उजाला (18 रन) ने भी अहम योगदान दिया। 47 रन अतिरिक्त रनों का पूरा सहारा मिला। अनिसाबाद सीसी की ओर से अभिषेक सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 5 विकेट झटके।
अनिसाबाद क्रिकेट क्लब की बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनिसाबाद की टीम 35.4 ओवरों में 149 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से युवराज सिन्हा (20 रन) और बसील रहमान (42 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ खगौल के गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए।
खगौल की ओर से रुपेश ने गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके, जबकि फाइटर सचिन ने 2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को बैकफुट पर ला दिया। विजेता टीम के रूपे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
खगौल सीसी : 39 ओवर में 197 रन, रवि कुमार 15, साहिल कुमार 18, रुपेश नाबाद 64, उज्ज्वल उजाला 18, अतिरिक्त 47, अभिषेक सिंह 5/53, अनमोल 1/34, आदिल 1/21, करणवीर 1/24, बासिल रमहमेन 2/16
अनीसाबाद सीसी : 35.4 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट, अभिषेक सिंह 13, बासिल 42, युवराज सिन्हा 20, प्रत्यूष राज 14, अनमोल 12, अतिरिक्त 29, पीयूष कुमार 1/26, करण कुमार 120, उज्ज्वल उजाला 1/29, रुपेश 3/32, फाइटर सचिन 2/10