पटना: आशा बाबा क्रिकेट क्लब के मैदान पर टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में सातवीं अंडर-17 जूनियर नेशनल गेम्स के लिए चयन ट्रायल का सफल आयोजन किया गया। इस ट्रायल में राज्यभर के कई जिलों से युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ट्रायल में चयनित खिलाड़ी आगामी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता मथुरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तकनीकी अध्यक्ष मोहम्मद तौसीफ अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघ के सचिव रंजीत राज, उप सचिव अमोल कुमार मिश्रा, सदस्य अभिनव गिरी व सुजल कुमार, साथ ही आशा बाबा क्रिकेट क्लब के कोच राजू कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।