September 2, 2025
No Comments
पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले मंगलवार यानी 2 सितंबर से फिर शुरू हो गए। अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में पीरमुहानी सीसी ने मालसलामी इलेवन को 6 विकेट से हराया।
टॉस और पहली पारी
अल्फा स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पीरमुहानी सीसी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मालसलामी इलेवन ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम की ओर से हर्ष राज ने 27 (49 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का), अभिषेक राज ने 20 रन और नमन राज ने 19 रन का योगदान दिया। अतिरिक्त 31 रन (30 वाइड, 1 नो-बॉल) टीम के स्कोर में अहम साबित हुए।
गेंदबाजी में मनीष कुमार (6-1-29-3) और अभिषेक राज (6-0-15-3) सबसे सफल रहे। अनुज कुमार ने 2 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी और लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीरमुहानी सीसी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अंत में टीम ने 27.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बना लिए और मैच जीत लिया। टीम के लिए आकाश कुमार (34 रन, 45 गेंद, 5 चौके) और सत्यजीत (34 रन, 37 गेंद, 4 चौके) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। कप्तान पी कुमार ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 27 रन (2 चौके, 2 छक्के) बनाए और टीम को जीत दिलाई।
मालसलामी की ओर से अभिषेक राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि आयांश ने 2 विकेट लिए। विजेता टीम के मनीष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मालसलामी इलेवन : 30 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन, अभिषेक राज 20, आशीष शर्मा 19,हर्ष राज 27, नमन राज 19, अक्षित शौर्या 15, अतिरिक्त 31, सत्यजीत 1/21, मनीष कुमार 3/29, अनुज कुमार 2/20, पी कुमार 1/37
पीरमुहानी सीसी : 27.5 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन, आकाश कुमार 34, सुधाकर कोहली 12, मानस 15,पी कुमार नाबाद 27, सत्यजीत नाबाद 34, अतिरिक्त 18, अयांश 2/20, अभिषेक राज 3/15,