पटना: रीगल मैदान में चल रही 15वीं पूर्वी क्षेत्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बिहार की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबला अब कल ओडिशा से होगा, जिसने लीग चरण में बिहार को हराया था।
प्रतियोगिता की शुरुआत में ही बिहार ने जोरदार संकेत दे दिया था। पहले मैच में टीम ने कप्तान सौरव के शानदार खेल की बदौलत पश्चिम बंगाल को एक रोमांचक मुकाबले में 9-8 से हराया। इस प्रदर्शन के लिए सौरव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
हालांकि, दूसरे मैच में ओडिशा ने बिहार को 4-0 से मात दी, जिससे बिहार पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। ऐसे में बिहार को अपने अगले दोनों मुकाबले जीतना अनिवार्य था और टीम ने यह चुनौती भी पूरी मजबूती से स्वीकार की।
तीसरे मैच में बिहार ने झारखंड को 10-0 से हराया और उसके बाद त्रिपुरा को भी 10-0 से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। इस शानदार वापसी के साथ बिहार ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टीम के कोच विजय कुमार और बिपिन कुमार ने खिलाड़ियों के जुझारूपन की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से सुजल राज, हर्ष राज, अंकित सिंह और आदित्य के प्रदर्शन को सराहा। वहीं महिला वर्ग में बिहार की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, लेकिन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में साहसी प्रदर्शन किया।
बिहार सॉफ्टबॉल संघ की सचिव प्राची शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने पुरुष टीम की सफलता पर खुशी जताई और फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


