पटना: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और जस्टिस लोढ़ा समिति की अनुशंसाओं से भारतीय क्रिकेट में हुए सुधारों के जनक एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार क्रिकेट के हित में राजगीर में निर्मित भव्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को सौंपना एक ऐतिहासिक कदम है।
आदित्य वर्मा ने कहा कि यह निर्णय न केवल बिहार के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे राज्य की खेल संस्कृति को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राजगीर, जो नालंदा जिले का गौरवशाली हिस्सा है, पहले से ही एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता जैसे सफल आयोजनों की मेजबानी कर चुका है। अब क्रिकेट के क्षेत्र में यह स्टेडियम खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभाएगा।
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की खेलों के प्रति रुचि का जिक्र करते हुए वर्मा ने कहा कि वे स्वयं एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और उम्मीद जताई कि उनके सहयोग से आने वाले दिनों में बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को और भी अधिक अवसर मिलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा है। जो भी नई कमेटी बनेगी, वह निश्चित रूप से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का पूरा लाभ उठाकर बिहार क्रिकेट को नई दिशा देगी।