पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा खिलाड़ियों की फिटनेस और इंजरी प्रबंधन को लेकर आयोजित तीन दिवसीय फिजियो ट्रेनिंग सेशन का आज सफल समापन हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के विशेषज्ञ सतीश कुमार ने भाग लिया और फिजियो तथा खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।
बीसीए कार्यालय में आयोजित इस सत्र में राज्य के सभी फिजियो ने सक्रिय भागीदारी की। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस बनाए रखने, चोट लगने पर तुरंत उपचार देने और इंजरी के जोखिम को कम करने की विभिन्न विधियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
सतीश कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नियमित फिटनेस मॉनिटरिंग, उचित वॉर्मअप और रिकवरी सेशन खिलाड़ियों को लंबे समय तक सक्रिय और प्रभावी बनाए रखते हैं। उन्होंने मैदान पर तुरंत उपचार देने की तकनीक भी समझाई, जिससे खिलाड़ी चोट लगने पर शीघ्र ही खेल में वापसी कर सकें।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीसीए ने अपने कुछ खिलाड़ियों को भी बुलाया। उनकी फिटनेस की जांच की गई और उन्हें चोटिल होने से बचने के उपाय सिखाए गए। खिलाड़ियों को सही स्ट्रेचिंग, संतुलित आहार, रिकवरी प्रक्रिया और प्रैक्टिकल डेमो के माध्यम से उपयोगी जानकारी प्रदान किया गया।
बीसीए का मानना है कि इस तरह की पहल राज्य के खिलाड़ियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे न केवल उनके खेल प्रदर्शन में सुधार होगा, बल्कि आने वाले समय में बिहार क्रिकेट की मजबूती और निरंतर प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।






