पटना : दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आगामी CBSE क्लस्टर ईस्ट जोनल इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता को लेकर 31 जुलाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. राकेश अल्फ्रेड, डिप्टी हेड मोहम्मद अशफाक इक़बाल, और अन्य विद्यालय प्रतिनिधियों ने मीडिया को आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
प्रतियोगिता का आयोजन 2 अगस्त से 5 अगस्त 2025 तक विद्यालय के अत्याधुनिक स्विमिंग पूल में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 144 स्कूलों के 800 से अधिक प्रतिभागी तैराक हिस्सा लेंगे, जो विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में अपने जल-कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
मुख्य अतिथि होंगे CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सचिव श्री हिमांशु गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उनका सानिध्य इस आयोजन को और अधिक गरिमा प्रदान करेगा।
प्रधानाचार्या डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने क्या कहा?
प्रधानाचार्या डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने बताया कि तैराकी केवल एक खेल नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास का सशक्त माध्यम है। DPS पटना ईस्ट इस प्रतियोगिता के जरिए छात्रों को एक मंच देना चाहता है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में खेलों के प्रति रुचि, प्रतिस्पर्धा की भावना और सामूहिक एकता को प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता की विशेषताएं
- विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार स्पर्धाओं का विभाजन
- फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक जैसी तैराकी विधाओं में मुकाबले
- सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे
- जजमेंट और आयोजन की निगरानी CBSE के मानदंडों के अनुसार की जाएगी
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। इस दौरान एम्बुलेंस और मेडिकल टीम ऑन-साइट तैनात रहेंगी। यातायात मार्गदर्शन और पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता स्थल पर स्वच्छता और हाइजीन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन ने सभी सहभागियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों से इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेने और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। यह आयोजन निश्चित ही छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक और जीवन में यादगार अनुभव साबित होगा।