KRIDA NEWS

Pushkar Sharma’s Century Powers Ruaraka to Big Win in NPCA League 2025

Nairobi, Kenya: Ruaraka Cricket Club delivered a clinical all-round performance to defeat Nairobi Gymkhana by 71 runs in a high-intensity match of the NPCA League 2025, further strengthening their position at second place on the league table.

Ruaraka’s innings was anchored by a blistering knock from opener Pushkar Sharma, who smashed 108 runs off just 75 deliveries, peppered with 17 boundaries and a six. He was well-supported by Satyalaksh Jain, who added a composed 64 runs, as the pair stitched together a dominant partnership. The Ruaraka side posted a formidable total of 301 runs in 50 overs, setting a steep target for their opponents.

Nairobi Gymkhana, despite a promising start led by Yuvraj Bhatyani (47 runs), couldn’t keep up with the required rate and were eventually bowled out for 230 runs. Ruaraka’s bowling unit delivered a disciplined performance, with Nitish Hirani bagging 4 wickets and Neelakash Tambe taking 2 wickets.

For Gymkhana, Krishil Patel was the standout bowler, claiming 4 wickets, though his efforts couldn’t prevent Ruaraka’s batting onslaught. With this comprehensive win, Ruaraka continues its push for the top of the table, sitting firmly at No. 2 in the NPCA League standings.

Read More

बिहार रुरल लीग का ट्रायल 7 दिसंबर से शुरू, कई जिलों के लिए जारी हुआ शेड्यूल

पटना, 6 दिसंबर 2025: बिहार में प्रतिभाशाली ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली बिहार रुरल लीग के ट्रायल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में निर्धारित तिथियों पर ट्रायल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सैकड़ों क्रिकेटरों के भाग लेने की संभावना है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि ट्रायल की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है।

मोतिहारी में 7 दिसंबर से ट्रायल की शुरुआत

ट्रायल का पहला चरण गांधी मैदान, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 7 दिसंबर से शुरू होगा। अभिषेक कुमार को जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। गुलाब खान (मो.– 9955888412) और अभिषेक कुमार छोटू (मो.– 9546216704) संयोजक/सह-संयोजक के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

8 दिसंबर को इन जगहों पर होगा ट्रायल

बड़ा रमना मैदान, पश्चिमी चंपारण में 8 दिसंबर से ट्रायल होंगे। जिसमें विश्वजीत कुमार (मो.– 9709623199) को संयोजक बनाया गया है। ओम कुमार सिंह और सरफराज अहमद सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

गोपालगंज जिले में ट्रायल टुन्ना गिरी क्रिकेट अकादमी में 8 दिसंबर से शुरू होगा। यहां संतोष कुमार मिश्रा (मो.– 6201698268) और प्रिंस कुमार सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया है।

सारण जिले में ट्रायल राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा।सुनील कुमार सिंह (मो.– 9334640879) को वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष इंदु कुमारी (मो.– 8709224120) पूरे ट्रायल प्रक्रिया की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगी।

सिवान और पटना में ट्रायल 14 दिसंबर को

बिहार रुरल लीग का ट्रायल सिवान के सिवान स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके लिए सोनू कुमार गुप्ता (मो.– 8804374327) को संयोजक की भूमिका दी गई है। वहीं पटना में ट्रायल शाखा मैदान में 14 दिसंबर से शुरू होगा। यहां वरिष्ठ खिलाड़ी रूपक कुमार (मो.– 9334450416) को कोऑर्डिनेटर तथा संतोष कुमार को कन्वेनर बनाया गया है।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच

बिहार रुरल लीग ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर देती है। ट्रायल प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी जिलों में कोऑर्डिनेटर और संयोजकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में एक्सेलसियर 2025 का दूसरा दिन रोमांच से भरपूर, कई टीमों ने फाइनल में बनाई जगह

पटना, 5 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा ‘एक्सेलसियर 2025’ का दूसरा दिन रोमांच, ऊर्जा और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का गवाह बना। अंडर-16 (बालक एवं बालिका) वर्ग में खेले गए नॉकआउट और सेमीफाइनल मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और अधिक रोचक बना दिया। खिलाड़ियों के जज्बे और खेल भावना ने मैदान में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया।

एथलेटिक्स से हुई रोमांचक दिन की शुरुआत

दूसरे दिन की शुरुआत एथलेटिक्स की विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं से हुई। 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, हाई जंप और अन्य इवेंट्स में खिलाड़ियों ने अपनी गति, तकनीक और स्टैमिना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स स्पर्धाओं में डीपीएस पटना ईस्ट, लिट्रा वैली और लीड्स एशियन स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।

फुटबॉल: सेमीफाइनल में दिखा कौशल और रणनीति

फुटबॉल के मैदान पर आज सेमीफाइनल मुकाबलों में जोरदार टक्कर देखने को मिली। पहले सेमीफाइनल में ट्रिनिटी ग्लोबल ने बेहतरीन आक्रमण और सटीक पासिंग के दम पर लिट्रा वैली को 8-1 से हराते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस पटना ईस्ट ने त्रिभुवन को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को प्रातः 9 बजे खेला जाएगा।

बास्केटबॉल में रोमांच चरम पर

बास्केटबॉल कोर्ट पर बालक और बालिका दोनों वर्ग में मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। बालक वर्ग में डीपीएस पटना ईस्ट ने गोविंदा इंटरनेशनल को 35-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना ट्रिनिटी ग्लोबल से होगा। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, जेठुली ने डीपीएस पटना ईस्ट को 12-06 से हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की।

कबड्डी में दांव-पेच का अद्भुत प्रदर्शन

कबड्डी के अखाड़े में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत, तेज़ी और रणनीतिक समझ का शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में डीपीएस पटना ईस्ट ने लीड्स इंटरनेशनल को 71-68 से हराया। दूसरे मुकाबले में त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट बॉयज़ को 61-37 से मात देकर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

वॉलीबॉल में मे फ्लावर स्कूल बना चैंपियन

वॉलीबॉल कोर्ट पर आज खेले गए मुकाबले में मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्वेंट को सीधे दो सेटों में पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली। शानदार स्मैश और ब्लॉक ने दर्शकों का खूब उत्साह बढ़ाया।

प्रधानाचार्य का प्रेरणादायी संदेश

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “खेल सिर्फ हार-जीत का भाव नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और दृढ़ संकल्प का पाठ पढ़ाता है। आज बच्चों ने जिस स्तर की खेल भावना दिखाई है, वह सराहनीय है।”

कल होंगे सभी फाइनल मुकाबले

6 दिसंबर को टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद दोपहर 12 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा। दूसरे दिन के ऊर्जावान और प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन ने अंतिम दिन के मुकाबलों को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य इंजीटेक ने प्री क्वार्टर में पहुंची

पटना, 5 दिसंबर: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने भी प्री अपना मैच जीतकर प्री क्वार्टर मुकाबले में जगह बना ली। लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने जहां हैप्पी हाईस्कूल को 77 रन से पराजित किया। वहीं लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी पर 81 रन से जीत दर्ज की। मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और हैप्पी हाईस्कूल के बीच खेले गए लीग के पहले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में दो विकेट खोकर 205 रन बनाए। लर्निंग की ओर से अमन ने 82 और रजनिश ने नाबाद 55 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में हैप्पी हाईस्कूल के बल्लेबाज निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 128 रन ही बना सके। हैप्पी की ओर से सर्वाधिक 50 रन रोहन सिंह ने बनाए। विजेता टीम के विनय कुमार को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन, अमन 82,रजनिश 66 नाबाद, रवि कुमार 27, अतिरिक्त 23, रोहित राज रोहित राज 1/41, हिमांशु कुमार 1/37।
हैप्पी हाईस्कूल: 21 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन, रोहन सिंह 50, अनुज कुमार 29, हिमांशु कुमार 14, अतिरिक्त 20, विनय कुमार 4/11, हरि ओम 4/43।

लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने जीता मुकाबला

दिन के दूसरे सुपर नॉकआउट मुकाबले में सीएबी ने टॉस जीतकर लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने अनमोल रतन के 63, तंजिल मल्लिक के 28, वशील रमहम के 28 व पीयूष भारती के 23 रन की बदौलत 21 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में सीएबी की पूरी टीम 13।2 ओवर में 104 रन पर सिमट गयी। इस तरह लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी ने 81 रन से मैच अपने नाम कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। विजेता टीम के अनमोल को शाहपुर विधायक राकेश ओझा ने प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन: अनमोल रत्न 63, तंजिल मल्लिक 28, पीयूष भारती 23, वशील रमहेम 28, अतिरिक्त 29, योर्कर कुमार 3/33 उज्ज्वल राणा 2/24, राजकुमार 1/24, गौरव 1/35, आयुष कुमार 1/22।
सीएबी: 13।2 ओवर 104 रन पर आलआउट, आयुष कुमार 53, गौरव 10, अतिरिक्त 27, मो अयान 4/29, अनमोल रत्न 3/19, वशील रमहेम 2/19।

Read More

डीपीएस पटना ईस्ट में ‘एक्सेल्सियर 2025’ का भव्य आगाज, 13 स्कूलों के 400 से अधिक खिलाड़ी शामिल

पटना, 4 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा “एक्सेल्सियर 2025” का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ किया गया। 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाला यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव विद्यार्थियों में खेल कौशल, टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम विद्यालय के मुख्य खेल मैदान में शानदार वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन और स्वागत से हुई। इसके बाद 9:30 बजे औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लिट्रा वैली पब्लिक स्कूल, पटना के प्राचार्य डेसमंड जूड डी मोंटे, डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड तथा डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डेसमंड जूड डी मोंटे और प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्कृष्टता, अनुशासन और निरंतर प्रयास की प्रेरणा दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और योग की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा आयोजित मार्च-पास्ट परेड ने अनुशासन, एकता और ऊर्जावान टीम स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह और टॉर्च रिले ने खेलों की भावना को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया।

सुबह 10 बजे कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसके बाद सभी खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इस दौरान 400 से अधिक खिलाड़ी और 13 विद्यालय ने भाग लिया। “एक्सेल्सियर 2025” में इस वर्ष फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स सहित कई प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा रहा है। तेरह स्कूलों के चार सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। 400 मीटर, 1500 मीटर, हाई जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो की विभिन्न हिट्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, प्रतिभागियों और अतिथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम

  • कबड्डी
    लीड्स इंटरनेशनल ने क्राइस्ट चर्च स्कूल को 68-58 से पराजित किया।
    त्रिभुवन ने शिवम कॉन्वेंट को रोमांचक मुकाबले में 57-56 से मात दी।
  • वॉलीबॉल
    मे फ्लावर स्कूल ने ट्रिनिटी ग्लोबल को हराया।
    त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को पराजित किया।
    मे फ्लावर ने डीपीएस पटना ईस्ट पर जीत दर्ज की।
  • बास्केटबॉल (बालक वर्ग)
    गोविंदा इंटरनेशनल ने लिट्रा वैली को हराया।
    ट्रिनिटी ग्लोबल ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को मात दी।
  • बास्केटबॉल (बालिका वर्ग)
    लोयला ने लिट्रा वैली को हराया।
    सेंट जोसेफ जेठुली ने गोविंदा इंटरनेशनल को मात दी।
  • फ़ुटबॉल
    ट्रिनिटी ग्लोबल ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
    त्रिभुवन ने क्राइस्ट चर्च को 5-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.