पटना। राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय के ठीक सामने लगे एक बड़े पोस्टर ने क्रिकेट जगत और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और खिलाड़ियों के शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पोस्टर पर लिखा है, “बिहारी क्रिकेटरों की है हुंकार… क्रिकेटर्स ही मिटाएँगे BCA में फैला भ्रष्टाचार”। इसमें राकेश तिवारी पर कथित तौर पर खिलाड़ियों से समझौता कराने, फर्जी कागजात के आधार पर बाहरी खिलाड़ियों को बिहार टीम में शामिल करने और खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसे आरोप लगाए गए हैं।
संगठन की ओर से जारी इस पोस्टर में कई सारे आरोप लगाए गए है। इसमें साफ लिखा गया है कि—
- राजस्थान के शिवराज जाट को बिहार में शिवराज चौधरी बनाकर खिलाना।
- कोलकाता के अधिराज जौहरी जोहरी को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर बिहार टीम में खिलाना।
- उत्तराखंड के वीर अभिमन्यु को बिहार से खेलवाना।
- हापुड़ के हेमंत अरोड़ा को हेमंत सिंह बनाकर खेलवाना।
पोस्टर पर यह भी उल्लेख किया गया है कि BCA अध्यक्ष पर करोड़ों के घोटाले का आरोप है और उन्हें क्रिकेटरों के भविष्य से खिलवाड़ का जिम्मेदार बताया गया है। इस पोस्टर को पीड़ित क्रिकेटर संघ की ओर से लगाया गया है। इसमें बहुत सारी बातें को जिक्र किया गया है। बीजेपी कार्यालय के सामने लगे इस पोस्टर से खेल जगत में खलबली मच गई है।