बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा खिलाड़ियों की फिटनेस और इंजरी प्रबंधन को लेकर तीन दिवसीय फिजियो ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से सतीश कुमार ने भाग लिया और उपस्थित फिजियो को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया। बीसीए कार्यालय में आयोजित इस सत्र में सभी फिजियो ने सक्रिय भागीदारी की और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य व फिटनेस को लेकर गहन चर्चा की।
सतीश कुमार ने अपने अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों को फिट रखने की प्रभावी विधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मैदान पर घायल खिलाड़ियों को तुरंत उपचार देने के तरीके और चोट के जोखिम को कम करने की तकनीकों पर विस्तार से समझाया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि नियमित फिटनेस मॉनिटरिंग, सही वॉर्मअप और रिकवरी सेशन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लंबे समय तक बनाए रखने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के खिलाड़ी न केवल शारीरिक रूप से मजबूत रहें बल्कि चोट लगने की स्थिति में भी शीघ्र ही मैदान पर वापसी कर सकें। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में फिजियो को विभिन्न प्रायोगिक पहलुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे खिलाड़ियों को बेहतर देखभाल प्रदान कर सकें।
बीसीए का मानना है कि इस तरह की पहल राज्य के खिलाड़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। इससे न केवल उनके खेल प्रदर्शन में सुधार होगा बल्कि भविष्य में बिहार क्रिकेट की मजबूती में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इस प्रशिक्षण सत्र से खिलाड़ियों और फिजियो दोनों को नए दृष्टिकोण और तकनीकी ज्ञान का लाभ मिलेगा।