पटना: बिहार क्रिकेट को नई ऊर्जा देने की दिशा में नायाब स्पोर्ट्स ने सराहनीय पहल की है। कंपनी ने बिहार अंडर-19 टीम के कप्तान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी मोहम्मद आलम को क्रिकेट किट स्पॉन्सर किया है। इस सहयोग से न केवल आलम को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि राज्य के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी नई प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर नायाब स्पोर्ट्स के सीईओ मोहम्मद गुफरान और ब्रांच मैनेजर मुशर्रफ अली ने कहा कि उनकी कंपनी हमेशा उभरते खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहेगी। “हमारा मकसद क्रिकेट के होनहार सितारों को आगे बढ़ाना और उनके सपनों को हकीकत में बदलने में मदद करना है,” उन्होंने कहा।
नायाब स्पोर्ट्स की पहल
- महिला क्रिकेटरों को भी कंपनी ने क्रिकेट किट उपलब्ध कराई है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधा और आत्मविश्वास मिल सके।
- नायाब स्पोर्ट्स बिहार ज़ोन के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अश्विनी कुमार वर्मा ने कहा कि कंपनी का मूल उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना और राज्य में क्रिकेट संस्कृति को मजबूत करना है।
अन्य योगदान
नायाब स्पोर्ट्स ने अरुणाचल प्रीमियर लीग (APL) की टीमों को भी स्पॉन्सर किया है, जिससे जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है।
वहीं, ओकवेल कैपिटल ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) के साथ साझेदारी की है, जो यूरोप में क्रिकेट के विस्तार की दिशा में अहम कदम है।






