गया: सब-जूनियर बिहार राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए गया जिला टीम के चयन को लेकर आज ट्रायल्स का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से आए कुल 80 खिलाड़ियों (50 लड़के एवं 30 लड़कियां) ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने कौशल और प्रतिभा से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
इस ट्रायल के माध्यम से अंतिम 12 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, जिसकी घोषणा चयन समिति शीघ्र ही करेगी। चयन समिति में शाहरुख जफर, रंजन कुमार और मो. फैज़ान खान शामिल हैं।
गौरतलब है कि इस वर्ष सब-जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 17 अगस्त तक ओपन माइंड्स – ए बिरला स्कूल, गया में किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी का दायित्व गया जिला बास्केटबॉल संघ को सौंपा गया है, जो प्रतियोगिता को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
इस आयोजन की जानकारी संघ के सचिवमो. सरवर अली ने दी। उन्होंने बताया कि गया जिला इस आयोजन के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देने और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। गया जिले में आयोजित होने जा रही यह चैंपियनशिप न केवल प्रतिभागियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगी, बल्कि इससे स्थानीय खेल संरचना को भी सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।