पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर आकाश दीप ने मुलाकात की। यह मुलाकात बीसीए कार्यालय, पटना में सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। इस दौरान दोनों के बीच आकाश दीप के क्रिकेट सफर, उनकी मेहनत और हालिया अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा हुई। तिवारी ने आकाश दीप के समर्पण, संघर्ष और निरंतर बेहतर प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि वह न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय हैं।
बातचीत में अध्यक्ष तिवारी ने यह भी उल्लेख किया कि आकाश दीप का खेल करियर उन सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने कहा कि आकाश दीप ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखा और आज वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन न केवल उभरते क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक है, बल्कि यह बिहार क्रिकेट के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीए लगातार प्रयासरत है कि राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर मिलें ताकि भविष्य में और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिहार का गौरव बढ़ा सकें।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


