गया: ओपन माइंड्स स्कूल, गया के प्रांगण में आज 11वीं सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता गया जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वावधान में और बिहार बास्केटबॉल संघ के अंतर्गत आयोजित हुई।
चैंपियनशिप में पूरे बिहार से 20 लड़कों की टीमों और 16 लड़कियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेलागंज की विधायक श्रीमती मनोरमा देवी और मगध मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रांवित राज, आक़ीब जिया प्रिंसिपल उपस्थित रहे। इनके साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व भी मौजूद थे, जिनमें डॉ. जियाउद्दीन, विनय कुमार, अभिजीत कुमार, धीरज कुमार, रंजन कुमार, राजीव कुमार, शिवम कुमार, तरुण कुमार, सौरभ कुमार, अंकित सिंह, शाने अली आदि प्रमुख रहे।
इसकी जानकारी गया जिला बास्केटबॉल संघ के मीडिया इंचार्ज मो शाहरुख जफर ने दी। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।