पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपनी 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन की तैयारी में जुट गया है। नाम है डायगोकेयर अंडर-15 ग्रामीण स्कूल क्रिकेट लीग। इस आयोजन को कराने का फैसला पिछले दिनों फाउंडेशन की बैठक में लिया गया था।
यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के सलाहकार के रूप में जुड़े माई कैरियर व्यू के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा कि यह आयोजन पूरी तरीके से आईपीएल की तर्ज पर होगा। कुल 8 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस लीग में पटना जिला के ग्रामीण इलाकों में पड़ने वाले स्कूल के खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा प्रयास किया जा रहा है सेलेक्शन ट्रायल का स्थल ऐसा हो जहां पर ग्रामीण इलाके के प्रतिभागियों को पहुंचने में सुगम हो। ऐसे भी क्रिकेट की एकेडमी व मैदान ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध हैं।
फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि टर्निंग प्वायंट और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूल क्रिकेट लीग के पांच सीजन का बेहतर आयोजन हो चुका है। इसका पुरस्कार वितरण समारोह भी भव्य होता है। इस स्कूल क्रिकेट लीग से निकले बच्चे आज की तारीख में पटना और बिहार की ओर से खेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट लीग कराने का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का मंच देना। इस लीग में वे बेहतर परफॉरमेंस करेंगे तो आगे बढ़ने के लिए फाउंडेशन की ओर से सहयोग प्रदान किया जायेगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इस लीग से प्रेरणा लेकर ग्रामीण इलाकों में क्लब या टीम का गठन होगा जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अबतक के अपने कार्यकाल में कई बड़े स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा चुका है। इसका पूर्ण मकसद है स्कूल लेवल का आयोजन जिससे खिलाड़ी आगे बढ़ें। ग्रामीण क्रिकेट लीग भी पूरी तरह सफल होगा और फाउंडेशन इसकी तैयारी में जुट गया है।