पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 4 जुलाई को आयोजित कासा पिकोला क्रिकेट गुरु सम्मान समारोह फॉर अवधेश शर्मा स्मृति अवार्ड में सम्मानित होने वाले क्रिकेट प्रशिक्षकों की सूची संस्था की ओर से जारी कर दी गई है। सूची को कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश शर्मा और माई कैरियर व्यू के एमडी सुनील कुमार ने जारी किया।
इन दोनों ने बताया कि फाउंडेशन इस साल अपनी 25वीं सालगिरह मना रहा है और हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि हम उसके सहभागी बने है। इन दोनों ने कहा कि हमारा फर्म अपने व्यवसायिक गतिविधियों के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना भी जानता है और इस कड़ी में हमेशा फाउंडेशन के साथ मिल कर खेल के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में पूरी तरह सक्रिय रहता है।
फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर खेल पत्रकारों समेत कुछ प्लेयरों और संस्था को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले पुराने व नये सहयोगियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
सम्मानित होने वाले क्रिकेट प्रशिक्षक
देवकीनंदन दास, रंजीत भट्टाचार्या, एमपी वर्मा (स्टेट कोचिंग सेंटर), डॉ मुकेश कुमार सिंह (लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी), संतोष कुमार (वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी), राजू राय (आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी), आशुतोष कुमार (बिहार क्रिकेट एकेडमी), अजीत सिंह (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी), कृष्णा पटेल (सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी), उज्ज्वल कुमार (22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी), हसनैन अख्तर (टर्फ एरिना), मुकेश कुमार (क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार), तुषारकांत (दीन दयाल क्रिकेट एकेडमी), अशोक कुमार छोटू (ट्रैम्फेंट एकेडमी), विनोद कुमार (स्काई स्पोट्र्स), आकाश कुमार (एके एकेडमी), राजेश राणा (ईशान किशन एकेडमी), शशि रंजन (क्रिकेट कोचिंग सेंटर), प्रिंस राज (लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी), माइकल (बीआईओसी), नफीस (गोल क्रिकेट एकेडमी), गोविंद कुमार (आईडब्लूएस एकेडमी), कुमुंद रंजन (स्कूल ऑफ क्रिकेट), सुदय कुमार (सुदय क्रिकेट एकेडमी)।
खेल पत्रकार व फोटो जर्नलिस्ट
आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), आलोक कुमार (दैनिक भास्कर), धर्मनाथ प्रसाद (प्रभात खबर), राहुल सिंह (हिंदुस्तान), पिंटू कुमार (दैनिक जागरण), विकास पांडेय (आई नेक्सट), पुष्कर कुमार (दैनिक भास्कर), आशीष गुप्ता (दैनिक भास्कर), आलोक नवीन (सन्मार्ग), पीयूष शर्मा (आई नेक्सट), शशिभूषण पप्पू (आज) , राजी अहमद (कोमी तंजुम)।
उदीयमान प्लेयर : आयुष्मान जैन, पर्व कुमार, अनुराग कुमार, बब्ली कुमार।
संस्था के सहयोगी : सुमित शर्मा, मृत्युंजय झा, राजेश रंजन, बैजनाथ प्रसाद, आर्यन कुमार, हिमांशु कुमार, मंटू कुमार, शुभम कुमार।