पटना: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में केसीए (KCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल को 29 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मैच में टॉस जीतकर केसीए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मात्र 25.5 ओवरों में 262 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आदित्य ने तूफानी अंदाज में 61 रन (26 गेंदों में, 6 चौके, 5 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि युवराज ने 39 गेंदों में 55 रन (7 चौके, 2 छक्के) बनाकर टीम को सशक्त शुरुआत दी। वहीं डेस्टिनी की ओर से आयश ने 3 विकेट (5 ओवर में 35 रन) और प्रियांशु ने 2 विकेट (5 ओवर में 62 रन) लिए।
जवाब में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने भी दमदार कोशिश की। आनिश ने 60 गेंदों में 67 रन (5 चौके, 3 छक्के) और प्रतीक ने 32 गेंदों में 51 रन (8 चौके, 1 छक्का) की शानदार पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 23.2 ओवरों में 233 रन पर ऑलआउट हो गई और 29 रन से मुकाबला हार गई। केसीए की ओर से आशीष ने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और रौनिक ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
पुरस्कार विजेता
मैन ऑफ द मैच: आदित्य (केसीए) – 61 रन और 1 विकेट
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: प्रेम (केसीए)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: प्रियांशु (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर: राजीव (केसीए)
सर्वश्रेष्ठ फील्डर: ऋतिक, प्रतीक, प्रिंस (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)
मैन ऑफ द सीरीज: सनी (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंकित सर ने विजेता टीम केसीए को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य मितेश सर ने उपविजेता ट्रॉफी डेस्टिनी टीम को दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


