पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन चौथे चक्र की समाप्ति के पश्चात बालक वर्ग में पटना के ईशान सात्वत चार अंक बनाकर अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं, वहीं साढ़े तीन अंको के साथ दरभंगा के जयेश मिश्रा, पटना के प्रत्यूष कुमार और पटना के ही एकांश कुमार भारद्वाज संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
बालिका वर्ग में कटिहार की मून, पटना की शालिनी श्रीवास्तव तथा भोजपुर की अर्पिता सिंह साढ़े तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रही हैं। बालक वर्ग में आज प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए ईशान सात्वत ने अव्यय शर्मा को पराजित कर प्रतियोगिता में बढ़त ले ली।
ढाई अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ियों में से प्रत्यूष कुमार, जयेश मिश्रा एवं एकांश भारद्वाज ने क्रमशः विष्णु वैभव, विशाल पुष्कर एवं अपूर्व सिंह को पराजित करते हुए साढ़े तीन अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है। वहीं, ढाई अंको के साथ खेले जा रहे तीन अन्य मुकाबले अनिर्णीत रहे।
बालिकाओं के वर्ग में तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। आज शीर्ष बोर्ड पर तीन अंको के साथ खेल रही पटना की शालिनी श्रीवास्तव एवं भोजपुर की अर्पिता सिंह ने परिणाम निकलता न देख आपसी सहमति से बाजी ड्रा कर ली। वहीं ढाई अंको के साथ बोर्ड नम्बर दो पर खेल रही कटिहार की मून ने काले मोहरों से मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को पराजित कर स्वयं को शालिनी एवं अर्पिता के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर स्थापित कर लिया।
तीन अंको के साथ पटना की प्रतीक्षा तथा दरभंगा की आकांक्षा शर्मा एवं मनीषा यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं।इसके पूर्व आज के मुकाबलों का शुभारंभ जी बी महाविद्यालय, नवगछिया के उप प्राचार्या डॉ दिव्य प्रियदर्शी ने औपचारिक चाल चल कर की।