पटना: पटना के स्थानीय नौबतपुर स्थित पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को हराकर मुकाबले को जीत लिया। यह जीत खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए खास इसलिए भी रही, क्योंकि इस मुकाबले में दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार अंत तक खड़े रहे और टीम को जीत दिला दी। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के खिलाड़ी ने नॉर्मल खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए धैर्य और सहनशक्ति का परिचय दिया।
दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने इस मैच में नाबाद 34 रनों की पारी खेली। हालांकि, खेल के बीच उन्हें बाहर जाना पड़ा। लेकिन जब फिर से बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपनी लय नहीं टूटने दिया और खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को जीत दिला दी। धर्मेंद्र को इस साहसिक और शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। धर्मेंद्र ने वो कर दिखाया, जो नॉर्मल खिलाड़ी नहीं कर सके।
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज स्पोर्ट्स की टीम ने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। जिसमें पंकज यादव ने 24, सरफराज आलम ने 28, अभिषेक यादव ने 29, रवि यादव ने 13, साहिल कुमार यादव 15 रन बनाए। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए नंद किशोर ने 3, श्रेयांस कुमार ने 3, आकाश ने 1 और गुलशन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया। खुशी टारगेट के लिए धर्मेंद्र ने नाबाद 34, गुलशन ने 22, संतोष ने 15 रन बनाए। पंकज स्पोर्ट्स के लिए पंकज यादव ने 3, अनीस कुमार न 2, सरफराज ने 2 विकेट चटकाए। हालांकि धर्मेंद्र के आगे उनके गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सके