KRIDA NEWS

बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज में प्रत्यूष को बढ़त, बालिकाओं में शालिनी एवं अर्पिता आगे

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सबजूनियर ( बालक एवं बालिका) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांचवें चक्र की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पिता सिंह तथा पटना की शालिनी श्रीवास्तव 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं जबकि चार अंकों के साथ पटना की प्रतीक्षा राज दूसरे स्थान पर चल रही हैं।

बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि चार अंको के साथ दरभंगा के जयेश मिश्रा, नवादा के अंजिष्णु राज, पटना के एकांश कुमार भारद्वाज, पटना के इशान सात्वत, खगड़िया के आर्यन कुमार, बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज, दरभंगा के मनीष यादव तथा पटना के मानस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

आज खेले गए पांचवे चक्र के मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे ईशान सात्वत को बोर्ड नम्बर एक पर प्रत्यूष के हांथो पराजय का सामना करना पड़ा। जबकि दो नम्बर बोर्ड पर खेले गए मुकाबले में एकांश भारद्वाज एवं जयेश मिश्रा के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हो गई । इस तरह साढ़े चार अंको के साथ प्रत्यूष अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं।

बालिकाओं के वर्ग में खेले गए मुकाबलों में आज एक नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए पटना की शालिनी श्रीवास्तव ने कटिहार की मून को जबकि दो नम्बर बोर्ड पर भोजपुर की अर्पिता ने दरभंगा की मनीषा को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी अग्रता बनाये रखी है।

इसके पूर्व आज के खेल का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. फारूक अली ने पहले बोर्ड पर चाल चलकर किया। इस अवसर पर अकादमी की सचिव सुश्री पल्लवी, कोषाध्यक्ष श्री अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक श्री शुभम कुमार, आयोजन सचिव श्री आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ. विश्वबंधु उपाध्याय, उपमुख्य निर्णायक श्री चंद्र राज, श्री अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Read More

पटना के ईशान सात्वत शीर्ष पर, बालिकाओं में अर्पिता, शालिनी एवं मून आगे

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन चौथे चक्र की समाप्ति के पश्चात बालक वर्ग में पटना के ईशान सात्वत चार अंक बनाकर अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं, वहीं साढ़े तीन अंको के साथ दरभंगा के जयेश मिश्रा, पटना के प्रत्यूष कुमार और पटना के ही एकांश कुमार भारद्वाज संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

बालिका वर्ग में कटिहार की मून, पटना की शालिनी श्रीवास्तव तथा भोजपुर की अर्पिता सिंह साढ़े तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर चल रही हैं। बालक वर्ग में आज प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए ईशान सात्वत ने अव्यय शर्मा को पराजित कर प्रतियोगिता में बढ़त ले ली।

ढाई अंको के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे खिलाड़ियों में से प्रत्यूष कुमार, जयेश मिश्रा एवं एकांश भारद्वाज ने क्रमशः विष्णु वैभव, विशाल पुष्कर एवं अपूर्व सिंह को पराजित करते हुए साढ़े तीन अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है। वहीं, ढाई अंको के साथ खेले जा रहे तीन अन्य मुकाबले अनिर्णीत रहे।

बालिकाओं के वर्ग में तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। आज शीर्ष बोर्ड पर तीन अंको के साथ खेल रही पटना की शालिनी श्रीवास्तव एवं भोजपुर की अर्पिता सिंह ने परिणाम निकलता न देख आपसी सहमति से बाजी ड्रा कर ली। वहीं ढाई अंको के साथ बोर्ड नम्बर दो पर खेल रही कटिहार की मून ने काले मोहरों से मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को पराजित कर स्वयं को शालिनी एवं अर्पिता के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर स्थापित कर लिया।

तीन अंको के साथ पटना की प्रतीक्षा तथा दरभंगा की आकांक्षा शर्मा एवं मनीषा यादव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं।इसके पूर्व आज के मुकाबलों का शुभारंभ जी बी महाविद्यालय, नवगछिया के उप प्राचार्या डॉ दिव्य प्रियदर्शी ने औपचारिक चाल चल कर की।

Read More

बिहार राज्य सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता आरम्भ, 80 से ज्यादा खिलाड़ियों ने लिया भाग

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में भागलपुर शतरंज अकादमी, भागलपुर के द्वारा बिहार राज्य अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बेगूसराय, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, गोपालगंज, छपरा, आदि से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा , डॉक्टर प्रेम कुमार झा , डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर अकादमी की सचिव पल्लवी कुमारी , प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार, आयोजन सचिव आनंद शेखर, कोषाध्यक्ष अंकुश कुमार , मुख्य निर्णायक डॉक्टर विश्व बंधु उपाध्याय, उप मुख्य निर्णायक चंद्र राज, सुमन सौरभ, साकेत कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।

आज खेले गए दो चक्रों की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पित सिंह, पटना की शालिनी श्रीवास्व व मुजफ्फरपुर की नव्या गोयंका, पटना की वंशिका महेश्वरी तथा बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार, दरभंगा के जयेश मिश्रा, पटना के अवधेश शर्मा, पटना के ईशान साथ्वत, छपरा के अपूर्ण सिंह, खगड़िया के आर्यन कुमार, पटना के कार्तिकेय नंदन, दरभंगा के मनीष यादव, पटना के अक्षराज दो अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।

Read More

धर्मेंद्र की जिद ने पलटा मैच, नॉर्मल खिलाड़ियों के बीच चमका बिहार का दिव्यांग सितारा

पटना: पटना के स्थानीय नौबतपुर स्थित पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को हराकर मुकाबले को जीत लिया। यह जीत खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए खास इसलिए भी रही, क्योंकि इस मुकाबले में दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार अंत तक खड़े रहे और टीम को जीत दिला दी। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के खिलाड़ी ने नॉर्मल खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए धैर्य और सहनशक्ति का परिचय दिया।

दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने इस मैच में नाबाद 34 रनों की पारी खेली। हालांकि, खेल के बीच उन्हें बाहर जाना पड़ा। लेकिन जब फिर से बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने अपनी लय नहीं टूटने दिया और खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी को जीत दिला दी। धर्मेंद्र को इस साहसिक और शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। धर्मेंद्र ने वो कर दिखाया, जो नॉर्मल खिलाड़ी नहीं कर सके।

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज स्पोर्ट्स की टीम ने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। जिसमें पंकज यादव ने 24, सरफराज आलम ने 28, अभिषेक यादव ने 29, रवि यादव ने 13, साहिल कुमार यादव 15 रन बनाए। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के लिए नंद किशोर ने 3, श्रेयांस कुमार ने 3, आकाश ने 1 और गुलशन ने 1 विकेट चटकाए।

जवाब में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया। खुशी टारगेट के लिए धर्मेंद्र ने नाबाद 34, गुलशन ने 22, संतोष ने 15 रन बनाए। पंकज स्पोर्ट्स के लिए पंकज यादव ने 3, अनीस कुमार न 2, सरफराज ने 2 विकेट चटकाए। हालांकि धर्मेंद्र के आगे उनके गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सके

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अनीसाबाद सीसी, जेपीसीसी और सिविल ऑडिट जीते

पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 14 जुलाई को खेले गए मैचों में अनीसाबाद सीसी, जेपीसीसी और सिविल ऑडिट ने जीत हासिल की। लीग के चेयरमैन धनंजय कुमार ने बताया कि एमसीसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अनीसबाद सीसी ने मालसलामी इलेवन को 65 रन, जेपीसीसी ने वीएन इलेवन को 156 और सिविल ऑडिट ने नवशक्ति निकेतन को 14 रन से हराया।

स्थानीय सिग्मा ग्राउंड पर खेले गए मैच में मालसलामी इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अनीसाबाद सीसी ने प्रत्यूष राज (51 रन) के अर्धशतक की बदौलत 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाये। रौशन कुमार ने 41 रन की पारी खेली। जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 28.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष राज ने 55 रन बनाये। विजेता टीम के आदिल (4 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– अनीसाबाद सीसी :34.3 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट, जैद अली 14, तंजील मल्लिक 29, प्रत्यूष राज 51, करण वीर 13, रौशन कुमार 41, अनमोल रतन 33, रौशन 13, अतिरिक्त 44, विभांशु 2/67, रवि रंन 3/41, वैवभअग्रवाल 1/45, अयांश 2/55, यश राज 1/17, हर्ष 1/4!  मासलामी इलेवन : 28.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, हर्ष राज 55, यश राज 22, अयांश 16, विभांशु 13, अतिरिक्त 57, अनमोल 2/30, रौशन 1/21, आदिल 4/29, जैद अली 2/24

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जेपीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 31.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाये। जवाब में वीएन इलेवन की टीम 26.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के केशव रघुवंशी (8 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– जेपी सीसी : 31.5 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट, नितिन 12, सुमित 121, अनुराग राणा 18, मोहित 11, आशु राज 10, अतिरिक्त 36, सौरभ 1/32, राज कुमार 1/40, प्रतीक गौरव 2/50, कृष्णा 2/30, आशीष कुमार 3/34! वीएन इलेवन : 26.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट, नीरज 14, राज कुमार 16, प्रतीक 11, अतिरिक्त 28, अभिज्ञान 2/19, केशव 5/12

मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सभी विकेट खोकर 24 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में नवशक्ति निकेतन की टीम 32.2 ओवर में 155 रन ही बना सकी। विजेता टीम के हिमांशु (54, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: -सिविल ऑडिट : 24 ओवर में 169 रन, श्रेयांश कुमार 43, हिमांशु कुमार 54, आदित्य कुमार 40, अतिरिक्त 10, चंदन कुमार 1/17, श्लोक 4/42, रिशु राज 1/36, कुमार गौरव 4/17! नवशक्ति निकेतन : 30.2 ओवर में 155 रन, शिवांश कुमार 16, अस्तित्व चंद्रा 10, शुभम सिंह 46, श्लोक 14, कृष्णा 29, अतिरिक्त 24, अर्जुन राणा 3/17, प्रेम 1/17, प्रिंस 1/30, हिमांशु 2/26, महरुफ 1/31, अमीस शाश्वत 1/16

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.