पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य सबजूनियर ( बालक एवं बालिका) शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांचवें चक्र की समाप्ति के बाद बालिका वर्ग में भोजपुर की अर्पिता सिंह तथा पटना की शालिनी श्रीवास्तव 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं जबकि चार अंकों के साथ पटना की प्रतीक्षा राज दूसरे स्थान पर चल रही हैं।
बालक वर्ग में पटना के प्रत्यूष कुमार 4.5 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि चार अंको के साथ दरभंगा के जयेश मिश्रा, नवादा के अंजिष्णु राज, पटना के एकांश कुमार भारद्वाज, पटना के इशान सात्वत, खगड़िया के आर्यन कुमार, बेगूसराय के अर्थ भारद्वाज, दरभंगा के मनीष यादव तथा पटना के मानस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
आज खेले गए पांचवे चक्र के मुकाबले में शीर्ष पर चल रहे ईशान सात्वत को बोर्ड नम्बर एक पर प्रत्यूष के हांथो पराजय का सामना करना पड़ा। जबकि दो नम्बर बोर्ड पर खेले गए मुकाबले में एकांश भारद्वाज एवं जयेश मिश्रा के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हो गई । इस तरह साढ़े चार अंको के साथ प्रत्यूष अकेले शीर्ष पर चल रहे हैं।
बालिकाओं के वर्ग में खेले गए मुकाबलों में आज एक नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए पटना की शालिनी श्रीवास्तव ने कटिहार की मून को जबकि दो नम्बर बोर्ड पर भोजपुर की अर्पिता ने दरभंगा की मनीषा को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी अग्रता बनाये रखी है।
इसके पूर्व आज के खेल का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. फारूक अली ने पहले बोर्ड पर चाल चलकर किया। इस अवसर पर अकादमी की सचिव सुश्री पल्लवी, कोषाध्यक्ष श्री अंकुश कुमार, प्रतियोगिता निदेशक श्री शुभम कुमार, आयोजन सचिव श्री आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ. विश्वबंधु उपाध्याय, उपमुख्य निर्णायक श्री चंद्र राज, श्री अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे।