पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट के विशाल स्विमिंग पूल परिसर में आज तीसरी अंतर-विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता – ‘The Aqua Quest 2025’ का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में पटना और आसपास के 15 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 200 छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में लिटेरा वैली स्कूल, जी.डी. गोयनका पटना, लोयोला स्कूल, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल, डॉ. डी.वाई. पाटिल स्कूल, मिलेनियम स्कूल, सेंट ज़ेवियर गर्ल्स स्कूल, सेंट माइकल्स हाई स्कूल, सेंट करेन सेकेंडरी हाई स्कूल, डीपीएस दानापुर, और मेज़बान डीपीएस पटना ईस्ट शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसके बाद खेल के नियमों और स्पर्धाओं की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9 बजे हुआ और समापन दोपहर 3 बजे तक हुआ।
प्रतियोगिता में छात्रों ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, रिले रेस जैसी विभिन्न स्पर्धाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर लिटेरा वैली स्कूल ने सर्वाधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि डीपीएस पटना ईस्ट ने शानदार प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “तैराकी केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि यह अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी पाठ पढ़ाती है। हम सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देते हैं।”
समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में आए अभिभावक, शिक्षक और छात्र दर्शकों के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने तैराकों का उत्साहवर्धन किया। ‘The Aqua Quest’ अब केवल एक वार्षिक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना और युवा प्रतिभाओं को संवारने की प्रेरक परंपरा बन चुकी है। स्कूल प्रशासन ने विश्वास जताया कि अगले वर्षों में यह आयोजन और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।