पटना, 5 जून। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 जून गुरुवार को खेले गए मैच में सुदर्शन इलेवन ने 22 यार्ड को 8 रन से पराजित किया।
टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाये। प्रीथिवेश ने 66 और आयुष्मान जैन ने 42 रन की पारी खेली। जवाब में 22 यार्ड की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित राज ने 55 रन बनाये। प्रीथिवेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सुदर्शन इलेवन : 21 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन, आयुष्मान जैन 42, प्रीथिवेश रंजन 66, दीपक 25, उज्ज्वल 1/31, आयुष यादव 1/29, लक्की 1/37, सहर्ष राज 2/25
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन, रोहित राज 55, रणवीर सिंह 12, सुमित कुमार 15, मोहम्मद आसिफ लेगी 14, आयुष यादव 22, अतिरिक्त 32, साहिल कुमार 2/29, आशीष कुमार 1/30, प्रीथिवेश रंजन 1/18


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


