KRIDA NEWS

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने Sai Sudharsan, ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपये का मिला इनाम

Sai Sudharsan: गुजरात टाइटन्स के युवा बल्लेबाज बी. साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की। तमिलनाडु के इस 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 मैचों में 759 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं

साई सुदर्शन गुजरात टाइटन्स के लिए ऑरेंज कैप जीतने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं; इससे पहले शुभमन गिल ने 2023 में 890 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी । सचिन तेंदुलकर ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2010 में हासिल की थी। उस सीज़न में उन्होंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 618 रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श थे, जिन्होंने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए 11 मैचों में 616 रन बनाए थेसाई सुदर्शन के इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारों में शामिल कर दिया है, और उनके इस शानदार फॉर्म ने गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ़ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आईपीएल में ऑरेंज कैप विजेता (2008 से 2025 तक)

वर्ष खिलाड़ी टीम रन
2008 शॉन मार्श पंजाब किंग्स 616
2009 मैथ्यू हेडन चेन्नई सुपर किंग्स 572
2010 सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस 618
2011 क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 608
2012 क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 733
2013 माइकल हसी चेन्नई सुपर किंग्स 733
2014 रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स 660
2015 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 562
2016 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 973
2017 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 641
2018 केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद 735
2019 डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 692
2020 के.एल. राहुल पंजाब किंग्स 670
2021 ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स 635
2022 जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स 863
2023 शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स 890
2024 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 741
2025 बी. साई सुदर्शन गुजरात टाइटन्स 759

इतिहास रचने वाले Sai Sudharsan

  • बी. साई सुदर्शन आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज़ बने हैं।

    वह इन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए हैं:

    • सचिन तेंदुलकर (2010)

    • रॉबिन उथप्पा (2014)

    • विराट कोहली (2016, 2024)

    • के.एल. राहुल (2020)

    • ऋतुराज गायकवाड़ (2021)

    • शुभमन गिल (2023)

Read More

कैंब्रिज विंटर कप में ओजैर का कहर, अंकुश यादव चमके; कैंब्रिज ग्रीन ने रोमांचक मुकाबले में रेड को 16 रन से हराया

पटना: बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, पटना में खेले गए कैंब्रिज विंटर कप (लीग मैच) में कैंब्रिज ग्रीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कैंब्रिज रेड को 16 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर कैंब्रिज ग्रीन ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और 33 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में कैंब्रिज रेड की टीम 29 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। ओज़ैर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कैंब्रिज ग्रीन की बल्लेबाज़ी की अगुवाई अंकुश यादव ने की, जिन्होंने 58 रन (60 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) की सशक्त पारी खेली। उनके अलावा अवधेंद्र कुमार ने 39 रन और ओज़ैर ने 20 रन का योगदान दिया। टीम के स्कोर में 48 अतिरिक्त रन भी जुड़े, जिसने कुल स्कोर को मजबूती दी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज रेड की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन अमन दास (48 रन) और हाम्द (39 रन) ने पारी को संभालते हुए मुकाबले में रोमांच बनाए रखा। कप्तान रोहित राज ने भी 27 रन जोड़े, पर टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी।

गेंदबाज़ी में ओज़ैर ने मैच का पासा पलटते हुए घातक स्पेल डाला और 8 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट झटके। उनका बेहतरीन साथ सुमरन कुमार ने निभाया, जिन्होंने 5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इन शानदार प्रदर्शनों के दम पर कैंब्रिज ग्रीन ने मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ कैंब्रिज ग्रीन ने लीग में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली, जबकि कैंब्रिज रेड को कड़े संघर्ष के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

Read More

पंकज कुमार के ‘छक्के’ से पटना स्ट्राइकर्स ढेर, पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

मसौढ़ी: दरियापुर, मसौढ़ी स्थित पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में मेज़बान टीम पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना स्ट्राइकर्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अपने घातक गेंदबाज़ी प्रदर्शन और मैच को एकतरफ़ा बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए पंकज कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर पटना स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह फैसला भारी पड़ गया। पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अनुशासित और आक्रामक गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने पटना स्ट्राइकर्स की पूरी टीम महज़ 78 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अमित कुमार ने 22 रन और अनीश सिंह ने 13 रन बनाकर थोड़ी देर तक संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टिक नहीं सके।

गेंदबाज़ी में पंकज कुमार ने मैच पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाते हुए घातक स्पेल डाला। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 6 विकेट झटके और पटना स्ट्राइकर्स की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। उनका शानदार साथ देते हुए अंकित कुमार और प्रिंस शर्मा ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

79 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की टीम ने कोई गलती नहीं की। सलामी बल्लेबाज़ों कुमार कार्तव्य (नाबाद 25 रन) और सितु कुमार (नाबाद 25 रन) ने धैर्य और समझदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

Read More

28 जनवरी से शुरू होगी कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ करेगा आयोजन

पटना: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, अद्भुत संगठनकर्ता तथा बिहार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की स्थापना करने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित “श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026” का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के विजेता एवं उपविजेता कप का भव्य अनावरण आज कैलाशपति मिश्रा सभागार, प्रदेश कार्यालय, पटना में संपन्न हुआ। अनावरण कार्यक्रम भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री बिहार सरकार दिलीप जायसवाल, माननीय मंत्री बिहार सरकार प्रमोद चंद्रवंशी एवं माननीय मंत्री बिहार सरकार लखविंदर पासवान के कर-कमलों द्वारा किया गया।

यह फुटबॉल प्रतियोगिता बक्सर जिले में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को पुराना भोजपुर हाई स्कूल मैदान में जबकि समापन समारोह 31 जनवरी को किला मैदान, बक्सर में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय के साथ-साथ विकास सिंह, सुमित झा, अभिराम शर्मा सहित प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं बक्सर जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह चैंपियनशिप न केवल युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगी, बल्कि खेलों के माध्यम से संगठनात्मक एकता और सामाजिक सहभागिता को भी सुदृढ़ करेगी।

Read More

मुजफ्फरपुर में चमका कोच प्रिंस कुमार का शिष्य, शानदार शतक के साथ कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के प्रिंस गुप्ता ने मचाया धमाल

बिहार: मुजफ्फरपुर के सिकंदर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार पारी देखने को मिली। जगुआर 11 के लिए खेलते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु प्रिंस गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और मुकाबले को 67 रनों से जीत लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रिंस गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जगुआर 11 और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गए इस मुकाबले में ज़गुआर 11 की ओर से खेलते हुए प्रिंस गुप्ता ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत ज़गुआर 11 की टीम 25.2 ओवर में 191 रन तक पहुंच सकी। जवाब में उतरी मुज़फ्फरपुर की टीम 13.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और ज़गुआर 11 ने यह मुकाबला 67 रनों से जीत लिया। हालांकि मुज़फ्फरपुर की ओर से अभिषेक ने 22 गेंदों पर 56 रन की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

कोच प्रिंस कुमार के पर्सनल ट्रेनिंग से बच्चों को मिल रहा सही मार्गदर्शन

बताया जा रहा है कि प्रिंस गुप्ता लंबे समय से बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस कुमार से पर्सनल ट्रेनिंग ले रहे हैं और यह शतक उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन का परिणाम माना जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी में तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि कोच प्रिंस कुमार की ट्रेनिंग में तैयार हो रहे ऐसे खिलाड़ी आने वाले समय में जिले और राज्य स्तर पर बड़ी पहचान बना सकते हैं। यह शतक न सिर्फ खिलाड़ी के लिए बल्कि उसके कोच और पूरे मुज़फ्फरपुर क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.