KRIDA NEWS

Pushkar Sharma to Lead Palora Dragons in SCLPS Premier League Season 2

Nairobi, Kenya: The buzz around Season 2 of the SCLPS Premier League is reaching new heights following the completion of the official player auction on June 7 at the Cutchi Leva Samaj School in Nairobi. Leading the charge for Palora Dragons this season is star all-rounder Pushkar Sharma, who has been named captain, with experienced player Nirav Bhudia serving as vice-captain.

A total of eight teams will compete in this season’s tournament. Palora Dragons, Nairobi Capitals, Ndovu Crusher, Purple Cap, Mahadev Strikers, Playmasters, Swamibapa, and Hariom Titans. Each franchise was allowed to retain two players in advance of the auction. For Palora, the decision to hold on to both Pushkar Sharma and Vinay Kunwar reflects their focus on experience and consistency.

Pushkar, known for his explosive batting and strategic leadership, will look to lead from the front, while vice-captain Nirav Bhudia brings calmness, technical skill, and vital match awareness to the leadership group.

Palora Dragons Squad – SCLPS Season 2

1. Pushkar Sharma (Captain)
2. Nitish Hirani
3. Nirav Bhudia (Vice-Captain)
4. Aditya Vekaria
5. Vinay Kunwar
6. Souvick Ghosh
7. Chandresh Hirani (WK)
8. Rinkesh Vekaria
9. Yagnik Pindoria
10. Bhavya Hirani
11. Vraj Patel
12. Anish Nagda
13. Jitendra Hirani
14. Anil Goresia
15. Punit Bhudia
16. Ankush Patel (WK)

With a strong blend of youth and experience, the Palora Dragons are shaping up to be serious title contenders. The leadership duo of Pushkar and Nirav is expected to play a crucial role both on and off the field as the team targets championship glory.

Read More

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची Destiny International School, प्रियांशु बने मैन ऑफ द मैच

पटना, 29 जून 2025 – Destiny International School, Patna में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में Destiny International School ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Karuna Cricket Academy को 39 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Destiny International School ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 125 रन बनाए। सौरव ने 44 रन (35 गेंदों में, 6 चौके) की उपयोगी पारी खेली, जबकि गुलशन ने तेज़तर्रार 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। करुणा की ओर से आयुष ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, और टिल्लू ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी Karuna Cricket Academy की टीम Destiny की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 19.1 ओवर में मात्र 86 रन पर ढेर हो गई। आरव ने 31 रन (44 गेंदों में) और रॉकी ने 14 रन (14 गेंदों में, 2 छक्के) जरूर बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। Destiny की ओर से गेंदबाज़ी में प्रियांशु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं प्रिंस ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले।

Destiny International School ने यह मुकाबला 39 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु को उनकी धारदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया।

Read More

माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने किया अपने नाम

पटना, 29 जून। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने माई कैरियर व्यू अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने सुदर्शन इलेवन को 70 रन से पराजित किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस सुदर्शन इलेवन ने जीता और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाये। आदित्य राज ने 75 रन और सौभाग्य मिश्रा ने 30 रन की पारी खेली। विराट ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में सुदर्शन इलेवन की टीम 17.1 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। विनय कुमार ने 17 रन बनाये। अभिज्ञान और आदित्य राज ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर बैजनाथ प्रसाद, आर्यन राज थे जबकि स्कोरर हिमांशु कुमार थे।

खिलाड़ियों को पटना की उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, वार्ड पार्ष इंद्रदीप चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।

टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : आदित्य राज (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बैटर : युवराज (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : पुष्कर (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट कीपर : अनुराग राणा (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट फील्डर : विनय (सुदर्शन इलेवन)

संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन, सौभाग्य मिश्रा 30, आदित्य राज 75, प्रिंस कुमार 10, अतिरिक्त 11, विनय कुमार 2/25,आदर्श राज 2/32, विराट 3/14! सुदर्शन इलेवन : 17.1 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान जैन 17, दीपक 12, विनय कुमार 17, अतिरिक्त 12, पुष्कर 2/14, अमृत कमल 1/13, अभिज्ञान 3/14, आदित्य राज 3/8

Read More

KCA ने सुपर ओवर को 76 रनों से हराया, आयुष बने मैन ऑफ द मैच

Destiny International School, Patna में चल रहे अंडर-14 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में KCA ने Super Over टीम को 76 रनों से करारी शिकस्त दी। KCA ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

KCA की ओर से अशीष ने 69 रन (51 गेंदों में, 14 चौके) की शानदार पारी खेली, वहीं प्रेेम ने तेज़तर्रार 48 रन (27 गेंदों में, 6 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी। Super Over की ओर से गेंदबाज़ी में अयान ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्रभावित किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए Super Over की टीम दबाव में नज़र आई और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन पर सिमट गई। वेदांत ने 33 रन (29 गेंदों में) और यश ने 31 रन (21 गेंदों में) की संघर्षपूर्ण पारियाँ खेलीं, लेकिन टीम को जीत की ओर ले जाने में नाकाम रहे।

KCA के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयुष ने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके और विरोधी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। वहीं प्रेम ने भी 2.5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए आयुष को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Read More

टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची वैष्णवी इलेवन और गोल क्रिकेट एकडेमी

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में  वैष्णवी इलेवन का मुकाबला गोल क्रिकेट एकेडमी से होगा। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबमले में वैष्णवी इलेवन ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 1 रन जबकि गोल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 57 रन से हराया।

पहला सेमीफाइनल
पहले सेमीफाइनल में वैष्णवी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बनाये। वैभव राज ने 65 रन की पारी खेली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनिरुद्ध राज ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। शामू ने 47 और अंकुश राज ने 45 रन की पारी खेली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को अंतिम ओवर में जीत के लिए पांच रन चाहिए थे पर करण की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे उनके बैटर नहीं चले। मात्र तीन रन बने और दो विकेट भी गिर गए। विजेता टीम के वैभव राज (65 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
वैष्णवी इलेवन : 25 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन, आयुष्मान जैन 23, वैभव राज 65, करण कुमार 30, उज्ज्वल उजाला नाबाद 14, विनय कुमार 10, राहुल राठौर 1/22, हिमांशु कुमार 2/14, रौशन 1/23, स्मिता गौरव 1/32, अनिरुद्ध राज 4/33! लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन, लक्ष्य 13, अर्श 12, शामू 47, अंकुश 45, अतिरिक्त 24, विनय कुमार 2/33, पीयूष कुमार 1/27, करण कुमार 1/26, वैभव राज 1/29,

दूसरा सेमीफाइनल
दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए गोल क्रिकेट एकेडमी ने 20.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन बनाये। मधुकांत पांडेय ने 64 रन की पारी खेली। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अरसलान खान (25 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
गोल क्रिकेट एकेडमी : 20.2 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, कुमार रोहित 36, अरसलान खान 25, शुभम कुमार सिंह 17, मधुकांत पांडेय 64, सचिन यादव 17, अंकित 12, अभिज्ञान 2/41, युवराज 1/35, मिहिर कुमार 1/25, प्रिंस कुमार 2/21, आदित्य राज 2/16! बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, युवराज 31, अभिषेक यादव 14, आयुष सिन्हा 11, प्रिंस कुमार 18, अंकित मंडल 19,अतिरिक्त 21, सचिन यादव 129, अमन राज 228, अरसलान खान 2/26, अभिजीत सिंह 2/2, मोहम्मद फैसल 1/13

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.