Destiny International School, Patna में चल रहे अंडर-14 टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में KCA ने Super Over टीम को 76 रनों से करारी शिकस्त दी। KCA ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
KCA की ओर से अशीष ने 69 रन (51 गेंदों में, 14 चौके) की शानदार पारी खेली, वहीं प्रेेम ने तेज़तर्रार 48 रन (27 गेंदों में, 6 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी। Super Over की ओर से गेंदबाज़ी में अयान ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्रभावित किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए Super Over की टीम दबाव में नज़र आई और पूरी टीम 19.5 ओवरों में 147 रन पर सिमट गई। वेदांत ने 33 रन (29 गेंदों में) और यश ने 31 रन (21 गेंदों में) की संघर्षपूर्ण पारियाँ खेलीं, लेकिन टीम को जीत की ओर ले जाने में नाकाम रहे।
KCA के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयुष ने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके और विरोधी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। वहीं प्रेम ने भी 2.5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए आयुष को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।