पटना। डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को करुणा क्रिकेट एकेडमी और उर्जा टर्फ क्रिकेट एकेडमी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी ने 34 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
उर्जा टर्फ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा अभिनव ने 11 रन बनाए। उर्जा की ओर से अनमोल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि वंश ने 5 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उर्जा टर्फ क्रिकेट एकेडमी की टीम 21.4 ओवर में 125 रनों पर सिमट गई। अनमोल ने 35 गेंदों पर 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं वंश ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए। करुणा की ओर से टिल्लू ने 5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि आयुष ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
करुणा क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 34 रनों से जीत लिया। उनकी इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सचिन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।