पटना, 16 जून 2025: डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईपीसीए को 15 रनों से मात दी। मैच में हर मोड़ पर उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन करुणा एकेडमी ने अंत तक संयम बरकरार रखते हुए जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी करुणा क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत संतुलित रही। आदित्य ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए, जबकि टिल्लू ने 21 गेंदों में 25 रनों का उपयोगी योगदान दिया। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 179 रन पर 8 विकेट खोकर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। ईपीसीए की ओर से सुमन्यु ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए और विरोधी बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा। शिवम ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ईपीसीए की शुरुआत धीमी रही, लेकिन युवराज ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिल सका। विवेक ने 13 रन जोड़े लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवरों में 164/8 तक ही पहुंच सकी।
करुणा एकेडमी की ओर से टिल्लू और आयुष ने घातक गेंदबाज़ी की, दोनों ने 4 ओवरों में 3-3 विकेट झटके और विपक्षी टीम की रफ्तार पर लगाम लगाई। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए टिल्लू को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 25 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


