पटना, 13 जून। डोनी पोलो ने शिव प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। सुदय क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में डोनी पोलो ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को सुपर ओवर में हराया।
डोनी पोलो ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाये। जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बना कर मैच टाई कर दिया। इसके बाद निर्णय के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें डोनी पोलो ने बाजी मारी। सुपर ओवर में डोनी पोलो ने बिना किसी नुकसान ने 9 रन बनाये। बिहार क्रिकेट एकेडमी की टीम 1 ओवर में दो विकेट पर 6 रन ही बना सकी। विजेता टीम के केशव रघुवंशी (14 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच का उद्घाटन और खिलाड़ियों को पुरस्कृत समाजसेवी संजीव रंजन उर्फ कुनकुन जी, धनंजय कुमार सिंह, सुदय, अविनाश कुमार, नरोत्तम कुमार, मनीष कुमार, संजीव कुमार मुखिया, पिंटू जी समेत अन्य ने मिल कर किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार सुशांत, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार तपीश, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार केशव रघुवंशी, व्यक्तिगत उच्च स्कोर के लिए कृष कुमार ने पुरस्कृत किया। अंपायर, स्कोरर और सपोर्टिंग स्टॉफ को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
डोनी पोलो : 18.3 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट भानू प्रताप सिंह 32, रौनक कुमार 16, पवन कुमार 32, मोहम्मद अफसर आलम 13, अनुराग राणा 16, केशव रघुवंशी नाबाद 14, अतिरिक्त 11, वतन पांडेय 3/12, राज कुमार यादव 1/43, सागर सक्सेना 1/36, प्रतीक सिन्हा 2/25, अमन सिंह 2/22, तपीश कुमार 1/10.
बिहार क्रिकेट एकेडमी : 19.5 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट, तपीश कुमार 10, एस सम्राट 22, धर्मवीर कुमार 12, कृष्णा 30, अमन सिंह नाबाद 48, सौरभ कुमार 2/28, अफसर आलम 2/26, केशव रघुवंशी 3/15, रौनक कुमार 1/36