पटना, 25 जून। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार और गोल क्रिकेट एकेडमी टर्निंग प्वायंट कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में सीएबी ने एसपीएस सीसीसी को 8 और गोल क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 9 रन से हराया।
टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाये। मोहित कुमार ने 54 गेंद में 14 चौका व 2 छक्का की मदद से 84 रन की पारी खेली। जवाब में रोहित के 105 रन की शतकीय पारी की बदौलत 17.3 ओवर में दो विकेट पर 189 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित ने 70 गेंद में 15 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। अनित किशोर ने 54 रन बनाये। विजेता टीम के रोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसपीएस सीसीसी : 21 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन, मोहित कुमार 84, सचिन कुमार 45, स्पर्श 11, रिषभ राज नाबाद 14,आलोक नाबाद 11, अतिरिक्त 14, कैफ जावेद 1/41, अनित किशोर 2/21, रमन 3/15! सीएबी : 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन, रोहित कुमार नाबाद 105, अनित किशोर 54, अतिरिक्त 23, सचिन कुमार 1/22, आरव चौधरी 1/49
दूसरे मैच में गोल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाये। कुमार रोहित ने 61,अरसलान खान ने 51 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में नौ विकेट पर 163 रन ही बना पाई। अविनाश कुमार ने 41 रन की पारी खेली। ईशान ने 4 और कुमार रोहित ने 4 विकेट चटकाये। कुमार रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गोल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन, अरसलान खान 51, कुमार रोहित 61, अमन राज 15, शुभम सिंह 10, मोहम्मद फैसल नाबाद 23, शुभ श्लोक 23, ईशान 4/16! एके क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 163 रन, अविनाश कुमार 41, शिवम राज 38, सुमित 29, आयुष्मान सिंह नाबाद 22, अभिजीत 1/26, कुमार रोहित 4/40,प्रियांशु कुमार 1/8


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


