पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) द्वारा आयोजित सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया, जिसमें सीएबी गोल्ड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईएनएस को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस रोमांचक मुकाबले में दर्शकों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और खेल भावना का शानदार संगम देखने को मिला।
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर आईएनएस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 25 ओवरों में 139 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम ऑलआउट हो गई। आईएनएस की ओर से प्रतीक ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए जबकि अंश ने 14 रनों का योगदान दिया। सीएबी गोल्ड के लिए गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3, आर्यन ने 2 और आदर्श ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में सीएबी गोल्ड ने केवल 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएबी गोल्ड की टीम के लिए अमित ने 44 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। वहीं आर्यन ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए। आईएनएस की गेंदबाजी में प्रतीक ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में रही रौनक
मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर बीजेपी क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुमित शर्मा, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सचिन यादव, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं वार्ड पार्षद नं.41 के रजनीश सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
पुरस्कार विजेता खिलाड़ी
मैन ऑफ द मैच (फाइनल): अमित
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: ध्रुव
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: कृष
सबसे उभरता खिलाड़ी: श्रेष्ठ सुमन
सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आर्यन राज
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में सभी टीमों और आयोजकों ने मिलकर खेल भावना का जश्न मनाया।


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


