पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला अंडर-15 एकदिवसीय ट्रॉफी 2024-25 का समापन आज VDCABCA ग्राउंड, बिदुपुर, हाजीपुर में फाइनल मुकाबले के साथ हुआ, जिसमें ब्राइट ब्लास्टर ने लिटिल लिजेंड्स को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन और प्रतिबद्धता का परिचय दिया, लेकिन अंत में ब्राइट ब्लास्टर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धैर्य और सामंजस्य का प्रदर्शन करते हुए ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।
35 ओवर के इस मैच में ब्राइट ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लिटिल लिजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान तेजस्वीनी ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 68 रनों की प्रभावी पारी खेली। उनके अतिरिक्त पूर्वंशी आनंद ने 19 और निशु कुमारी सिंह ने 17 रन जोड़े, जबकि अदिति रॉय ने 11 रनों का योगदान दिया।
ब्राइट ब्लास्टर की गेंदबाजी सधी हुई रही। मिथिला राज ने 7 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कृतिका कनक ने 1 मेडन के साथ 7 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, स्वेता कुमारी ने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट और तपस्या ने 7 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट ब्लास्टर की शुरुआत संतुलित रही। टीम ने 34 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बल्लेबाजी में अनु सिंह कुशवाहा ने 43 रन की सधी हुई पारी खेली, कप्तान सुषमा सुमन ने 24 रन बनाए, जबकि तपस्या ने अंत तक डटे रहकर नाबाद 38 रन और मिथिला राज ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
लिटिल लिजेंड्स की ओर से गेंदबाजी में कप्तान तेजस्वीनी ने 7 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट, आराध्या सिंह ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट और एक अन्य गेंदबाज़ ने 6 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया।
इस तरह महिला अंडर-15 एकदिवसीय ट्रॉफी का खिताब ब्राइट ब्लास्टर ने जीतकर प्रतियोगिता का सफल समापन किया। बीसीए के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता ने प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमताओं को साबित करने का अवसर दिया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


