पटना, 13 जून – याश्वन स्पोर्ट्स ग्राउंड, पटना में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने याश्वन स्पोर्ट्स को 8 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। मैच में दोनों टीमों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन निहाल राज की शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाज़ी ने बिहार कैंब्रिज को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 179 रन बनाए। टीम की ओर से निहाल राज ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रनों की अहम पारी खेली। उनके अलावा अभिनव आशीष ने 19 और क्षितिज गुप्ता ने 17 रन का योगदान दिया। याश्वन स्पोर्ट्स की गेंदबाज़ी में विशाल नंदन, सचिन ओक्षा और हर्ष मिश्रा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हेमा और आशुतोष को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी याश्वन स्पोर्ट्स की टीम 171 रन पर सिमट गई और जीत से 8 रन पीछे रह गई। टीम की ओर से सागर कुमार ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। विशाल नंदन (32), नारायण (23) और सचिन ओक्षा (21) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
बिहार कैंब्रिज की गेंदबाज़ी में मुन्ना कुमार और गोविंद प्रणब ने घातक प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके। आयुष वर्मा और हर्षित ने भी 1-1 विकेट लेकर विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। निहाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।