पटना: न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान और पटना जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित अंडर-14 इंटर स्कूल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक आगाज़ हुआ। सुदय क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें दून पब्लिक स्कूल और संत डोमिनिक स्कूल ने अपने-अपने मैचों में शानदार जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला: दून पब्लिक स्कूल बनाम अलहेरा पब्लिक स्कूल
पहले मुकाबले में अलहेरा पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। टीम की ओर से फैजल ने 33 और इस्माइल ने 32 रनों की अहम पारियां खेलीं। दून पब्लिक स्कूल के गेंदबाज राघव ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि त्यागी, अंश और रुद्रा ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में दून पब्लिक स्कूल ने 7 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। टीम की जीत में गौरव ने अहम भूमिका निभाते हुए 51 रनों की दमदार पारी खेली। उत्कर्ष ने 14 और फरहान ने 22 रनों का योगदान दिया। अलहेरा के गेंदबाज फैजल ने 2 विकेट लिए जबकि अर्श आलम, मोहम्मद फैयाज और इब्राहिम को एक-एक सफलता मिली। इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार गौरव को उनकी 51 रन की पारी के लिए प्रदान किया गया।
दूसरा मुकाबला: संत डोमिनिक स्कूल बनाम क्राइस्ट चर्च स्कूल
दिन के दूसरे मुकाबले में संत डोमिनिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तिलक ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 84 रन बनाए, जबकि शशांक ने 26 और युवराज ने 13 रनों का योगदान दिया। क्राइस्ट चर्च की ओर से अनिकेत ने 2 विकेट लिए, जबकि आर्यन राज, मिराज और रुद्र ने एक-एक विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्राइस्ट चर्च की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी और मैच 44 रन से हार गई। टीम की ओर से जिगर ने 37, मेराज ने 25 और प्रशांत ने 22 रन बनाए। संत डोमिनिक के गेंदबाज समर और सावन ने दो-दो विकेट चटकाए। इस मैच में तिलक को उनकी 84 रनों की शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


