पटना: पटना जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन एवं न्यारा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘समर धमाका टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन 1 जून से 10 जून 2024 तक किया जाएगा। यह टूर्नामेंट पटना कॉलेजिएट ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें कुल 8 टीमों की फ्रेंचाइजी भाग लेंगी।
प्रतियोगिता की संरचना के अनुसार, सभी टीमों को दो ग्रुपों में (चार-चार टीम) बांटा जाएगा। प्रत्येक टीम को ग्रुप स्टेज में तीन-तीन मुकाबले खेलने होंगे। दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को मोमेंटो के साथ नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ को क्रमशः ₹5000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, किसी खिलाड़ी द्वारा 10 कैच लेने पर ₹5000 तथा किसी भी टीम के विकेटकीपर द्वारा 10 स्टंपिंग करने पर भी ₹5000 का विशेष नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 30 मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए खिलाड़ी पटना जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन राय से मोबाइल नंबर 9386738315 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, 28 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटना कॉलेजिएट ग्राउंड में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट शहर के युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


