KRIDA NEWS

Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस फॉर्मेट को कहा अलविदा

Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस फॉर्मेट को कहा अलविदा

Rohit Sharma announced Retirement From Test Cricket: रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि 38 वर्षीय क्रिकेटर को सबसे लंबे प्रारूप के लिए कप्तानी से हटा दिया गया है।

इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट के ज़रिए अपने फ़ैसले की घोषणा की, जिसमें उन्होंने कहा, “सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ। सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूँगा।”

रोहित शर्मा ने 2021 में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की थी और विराट कोहली के कप्तान पद छोड़ने के बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी संभाली थी। उन्होंने 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का नेतृत्व किया और तब से टीम के कप्तान बने रहे।

हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित की खराब फॉर्म के चलते उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे। सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में जब रोहित ने खुद को टीम से बाहर रखा, तब उनके संन्यास को लेकर कयास लगाए जाने लगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि चयनकर्ता अब टेस्ट टीम के लिए एक युवा कप्तान चाहते हैं और रोहित इस योजना में फिट नहीं बैठते, खासकर उनकी टेस्ट फॉर्म को देखते हुए। सूत्र ने कहा, “चयनकर्ताओं का नजरिया साफ है। वे इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चाहते हैं। रोहित अब टेस्ट कप्तानी के लिए उपयुक्त नहीं माने जा रहे। वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा कप्तान तैयार करना चाहते हैं और इसी बारे में चयन समिति ने BCCI को जानकारी दे दी है।”

अब भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले नया टेस्ट कप्तान ढूंढना होगा, जो जून में शुरू होने वाला है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा वनडे टीम में खेलते रहेंगे और हाल ही में उन्होंने भारत को दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर अपनी कप्तानी का दम भी दिखाया है।

Read More

बिहार क्रिकेट संघ चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर आदित्य वर्मा ने दर्ज की आपत्ति

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के चुनाव को लेकर विवाद एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने सोमवार की शाम चुनाव पदाधिकारी के पास एक लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए वोटर लिस्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

आदित्य वर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि 16 सितंबर को जारी वोटर लिस्ट में कई गंभीर अनियमितताएं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, जो बिहार सरकार के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, उसके 38 जिला क्रिकेट संघों में से केवल वही मतदाता मान्य हैं जो संविधान के अनुरूप हैं। लेकिन जारी लिस्ट में कुछ जिलों से दो-दो वोटर शामिल किए गए हैं, जो नियमों के विरुद्ध है।

वर्मा ने विशेष रूप से सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से जुड़े वोटरों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर सूची में शामिल उज्ज्वल मिश्रा, जो वर्तमान BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी के करीबी रिश्तेदार हैं, तथा सिवान जिला से राकेश तिवारी के पुत्र का नाम नियमों के विपरीत जोड़ा गया है। वर्मा ने चुनाव पदाधिकारी से मांग की है कि इन नामों की जांच कर उनके आधार या संबंधित दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों का सारण और सिवान जिला क्रिकेट संघ से वास्तविक संबंध साबित नहीं होता, तब तक उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करना उचित नहीं है।

आदित्य वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि समय पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो पूर्व की तरह इस बार भी चुनाव प्रक्रिया विवादों में घिर जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव पदाधिकारी आदित्य वर्मा की आपत्तियों पर क्या कदम उठाते हैं और क्या बिहार क्रिकेट संघ का चुनाव बिना विवाद के सम्पन्न हो पाएगा।

Read More

पटना में 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप का भव्य आगाज

पटना, 15 सितंबर 2025: बिहार ने खेल जगत में एक और इतिहास रचते हुए पहली बार ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी शुरू की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने किया।

प्रतियोगिता की 25 एवं 50 मीटर फायर आर्म्स स्पर्धाएँ साकेत सिंह शूटिंग अकादमी, विक्रम में जबकि 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले कल्याण बिगहा में आयोजित किए जा रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि, “ऐसी प्रतियोगिताएँ राज्य के युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को मजबूत करती हैं। बिहार में शूटिंग खेल की अपार संभावनाए हैं, जिन्हें नई दिशा देने की आवश्यकता है।”

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के शुरुआती दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 25 मीटर स्पोर्ट्स फायर पिस्टल वर्ग में श्रीरूप दत्ता ने 283 स्कोर कर बढ़त बनाई। 10 मीटर एयर राइफल पुरुष वर्ग में शुभ्रा मंडल (पश्चिम बंगाल) ने 387 अंक अर्जित किए। 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में तनु वर्मा (झारखंड) ने 393 स्कोर कर बाज़ी मारी और शीर्ष पर रहीं।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समिति के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह और उपाध्यक्ष गया प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।यह चैम्पियनशिप न केवल बिहार में शूटिंग खेल को नई पहचान दिलाने का कार्य करेगी, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच भी साबित होगी।

Read More

बिहार में पहली बार आयोजित होगा ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप, 700 से अधिक निशानेबाज लेंगे हिस्सा

पटना :- बिहार में पहली बार 15 से 19 सितंबर तक 9वीं ईस्ट जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नालंदा जिले के राजगीर स्थित सोलह सिंह शूटिंग एकेडमी में होगी। इस आयोजन की जिम्मेदारी बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन को सौंपी गई है।

भारतीय शूटिंग संघ, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और असम के लगभग 700 से अधिक निशानेबाज भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल के मैच इंडोर शूटिंग रेंज राजगीर में आयोजित होंगे, जबकि 25 मीटर फायर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल इवेंट्स का आयोजन पटना स्थित विक्रम सिंह शूटिंग कॉम्प्लेक्स में होगा।

प्रतियोगिता में बिहार के करीब 110 निशानेबाज अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आगामी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जगह बनाने का मौका मिलेगा। बिहार के लगभग 250 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र करेंगे। इस मौके पर ओलंपिक खिलाड़ी-सह-विधायकसुरेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। गौरतलब है कि बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी, जिसका उद्देश्य युवाओं को निशानेबाजी से जोड़ना और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।

Read More

रूपक कुमार बने लोजपा (रामविलास) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी की भी मिली जिम्मेदारी

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रूपक कुमार को राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) द्वारा जारी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) ने कहा कि रूपक कुमार की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से न केवल बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश में भी संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। रूपक कुमार ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। रूपक की इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।

आपको बता दें कि रूपक कुमार अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। खेल जगत में उनके अनुभव से संगठन को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.