पटना, 19 मई। पीयूष कुमार सिंह (150 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत पेसू ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में क्रिसेंट सीसी को 102 रन से पराजित किया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पेसू ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला। पेसू ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाये। जवाब में क्रिसेंट सीसी की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। विजेता टीम के पीयूष कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 40 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन, पीयूष कुमार सिंह 150,पीयूष 11, पंकज कुमार गुप्ता 14, धीरज कुमार 31, पवन कुमार 27, हर्ष राज नाबाद 10, राघव राय 1/57, मोहम्मद रफी 1/27, मोहम्मद यासिन 2/37, अब्दुल्लाह वाजिह 1/48, आदित्य सहाय 2/20
क्रिसेंट सीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन, पीयूष कुमार सिंह 43,अभिनव सिन्हा 18, मोहम्मद रफी 17, आदित्य कुमार 16, अमन कुमार 23,मोहम्मद रफी 24,झलक सिंह नाबाद 10, अतिरिक्त 10, धीरज कुमार 1/22, राहुल राठौर 3/44,पीयूष कुमार सिंह 2/41


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


