जहानाबाद: जहानाबाद में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में किरण क्रिकेट अकादमी रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किरण क्रिकेट अकादमी किंग्स को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए किरण क्रिकेट अकादमी किंग्स की टीम 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। टीम की ओर से हर्ष राज ने शानदार 62 रन बनाए जबकि ऋषिकेश ने 35 रनों की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में ऋषिकेश राज और निलेश ने दो-दो विकेट झटके, जबकि हर्ष और बसंत को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किरण क्रिकेट अकादमी रॉयल्स की टीम ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उमंग कुमार ने धैर्यपूर्वक और आक्रामक अंदाज़ में 80 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद अतीकुल्लाह ने 24 और आर्य निधि ने 14 रन बनाकर टीम को 31.5 ओवर में जीत दिला दी। उमंग कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


