पटना। वाराणसी में 1 मई से 6 मई तक आयोजित होने जा रहे टारगेट कप U-13 लेदर बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, पटना की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम आज वाराणसी के लिए पटना कोटा ट्रेन से रवाना हो गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं।
खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने इस टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम का कप्तान अमन कुमार को बनाया गया है। वहीं उपकप्तान अंशु कुमार को नियुक्त किया गया है। इस टीम का कोच आकाश कुमार को और मैनेजर पंकज कुमार को बनाया गया है।
इस प्रतियोगिता में 40 ओवर के मैच खेले जाएंगे और हर मैच में दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज़ को बैट, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र मिलेगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बॉल आयोजन समिति द्वारा दी जाएगी तथा सभी को सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
पटना टीम इस प्रकार है:
अमन कुमार (कप्तान), अंशु कुमार (उपकप्तान), प्रत्यक्ष कुमार अभिराज, सनी, रोहित कुमार, जैकी यदुवंशी, राहुल कुमार, आयुष, साहिल राज, विराज कुमार, श्रेयांश कुमार, ओम, सनी, कान्हा, कृष्णा। कोच :- आकाश कुमार, मैनेजर :- पंकज कुमार


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


