पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर 25 मई यानी रविवार से सरदार पटेल स्कूली क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत जीएनओआईटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना नगर निगम की उप मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी और बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया। इस मौके पर अंपायर यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद और हिमांशु कुमार भी मौजूद थे।
पहले मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एसकेपी ने 20.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 10.1 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उज्ज्वल उजाला (2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– एसकेपी : 20.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट अभिनव यादव 25,केशव कृष 32, अतिरिक्त 20, पीयूष 1/28, विनय कुमार 1/15, करण कुमार 2/4,अभिनव 2/31, रुपेश 2/26, उज्ज्वल उजाला 2/5! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 10.1 ओवर में 3 विकेट पर 111, अमन कुमार 31,साहिल कुमार 27,रुपेश नाबाद 19, अतिरिक्त 20, प्रिंस शर्मा 1/30, सोहम श्रीवास्तव 1/33, हिमांशु कुमार 1/26

दूसरे मैच में करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने 8.3 ओवर में 1 विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सौरभ (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– करुणा क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट आयुष कुमार 48,सचिन 15, आशीष 19, अभिज्ञान 1/27, सौरभ 4/14, मोहित 2/16, रौशन 3/14! वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 8.3 ओवर में 1 विकेट पर 102 रन, आशीष नाबाद 46,अनुराग 40, अतिरिक्त 9, रौनिक 1/23


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


