पटना: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 11 मई को खेले गए मैच में ईआरसीसी ने अदालतगंज सीसी को 78 रन से हराया। इस मैच में ईआरसीसी की ओर से सौरभ तिवारी (57) और आशीष कुमार (50) ने अर्धशतक जमाये जबकि अभिनव सिंह और प्रियांशु कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में ईआरसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में अदालतगंज सीसी की टीम 25 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु कुमार (20 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 35 ओवर में नौ विकेट पर 212 रन, आशीष कुमार 50, रोहित राज 15, सौरभ तिवारी 57,पार्थ कुमार 25,रिषभ राज 22, प्रियांशु कुमार नाबाद 20, बंटी 2 अतिरिक्त 17, सुधांशु रंजन 4/43, सुशांत शेखर 1/49, हनुमत 2/24,आदित्य प्रकाश 1/25, मनीष कुमार 1/24
अदालतगंज सीसी : 25 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट गुंजन गगन 19, हनुमत 11, आदित्य प्रकाश 14, सुजय 11,मनीष कुमार 18, राधे 42,अतिरिक्त 12 रोहित राज 3/33, अभिनव सिंह 3/14, प्रियांशु 3/13