KRIDA NEWS

DCCBI अवॉर्ड्स में सम्मानित हुए देश के होनहार खिलाड़ी, दिव्यांग क्रिकेट की प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय मंच

आगरा: दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (DCCBI) द्वारा दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने हेतु दिव्यांग क्रिकेट अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होटल अमर में आयोजित हुआ, जहां भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम, भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम, और भारतीय दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम की कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स से नवाजा गया।

कार्यक्रम में स्वर्गीय पद्मश्री अजीत वाडेकर मेमोरियल दिव्यांग क्रिकेट रत्न अवॉर्ड से तीन प्रमुख खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया:

  • स्टैंडिंग दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सुवरो जॉर्डर

  • व्हीलचेयर टीम के कप्तान रमेश सरतपे

  • महिला विंग से डॉ. खान शाहिना

वहीं, स्वर्गीय दीपक लोहिया मेमोरियल क्रिकेट अवॉर्ड्स की श्रेणी में विभिन्न खिलाड़ियों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए गए:

  • क्रिकेटर ऑफ द ईयर (स्टैंडिंग टीम): सैयद शाह अज़ीज़

  • बेस्ट ऑलराउंडर ऑफ द ईयर: कैलाश प्रसाद

  • बेस्ट वुमन बैटर: रेखा सोलंकी

इसके अतिरिक्त, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से इकलाख अहमद, शील प्रकाश, सूरज मनकेले, मोहम्मद निजाम, मुकेश कंचन, दुर्गेश शर्मा, विशाल शर्मा, रमेश चंद, याहया पटेल, दिनेश भाटी, और मुबीन खान को नवाजा गया।

बेस्ट अंपायर श्रेणी में:

  • स्टैंडिंग: नागेंद्र सिंह राजपूत

  • व्हीलचेयर: प्रवीण वानखेड़े

  • महिला: समीर चौहान

बेस्ट स्कोरर: हरीश गुप्ता

तेज़ गेंदबाज़ी के लिए:

  • स्टैंडिंग में: रविंदर पाल

  • व्हीलचेयर में: मनोज परमार

  • महिला में: राधिका गुर्जर

बेस्ट ऑलराउंडर (महिला): स्मिता गावडे (स्व. वैजयंती देवी मेमोरियल अवॉर्ड)

युवा प्रतिभा अवॉर्ड:

  • यंग टैलेंट वूमन क्रिकेटर: दीक्षा साल्वे (स्व. विजेंद्र कुमार क्वात्रा मेमोरियल अवॉर्ड)

  • बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर: धर्मेंद्र कुमार

क्रिकेटर ऑफ द ईयर (महिला): जयश्री नकाते (स्व. माया देवी शर्मा मेमोरियल अवॉर्ड)
बेस्ट वुमन स्पिनर: दीपाली मुगाले और लव वर्मा (स्व. शिवजी राम रल्लन मेमोरियल अवॉर्ड)
बेस्ट रनर: मयूर दुमेसिया और संजुक्ता (स्व. आनंद शर्मा मेमोरियल अवॉर्ड)

बेस्ट फिजियोथैरेपिस्ट:

  • स्टैंडिंग टीम: डॉ. काजल गोयल

  • व्हीलचेयर टीम: डॉ. सौरभ सरीन (स्व. डॉ. विभा मल्होत्रा मेमोरियल अवॉर्ड)

समारोह में प्रसिद्ध गायक मुकेश शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को जीवंत कर दिया और दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर फिल्म अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी उर्फ नन्हे, बीसीसीआई फाइनेंस कमेटी के पूर्व सदस्य एवं हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, फिल्म अभिनेता एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पिरिचुअल स्पीकर ऑशिम खेतरपाल, दिव्यांग क्रिकेट के पितामह सुरेंद्र लोहिया, रिपब्लिकन पार्टी के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर दीपक चावला, पंजाब नेशनल बैंक जोनल ऑफिस आगरा के चीफ मैनेजर प्रेम कुमार यादव, स्वर्गीय दीपक लोहिया की पत्नी डिंपल गोयल मौजूद रहीं।

साथ ही DCCBI से जुड़े कई अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें इकरांत शर्मा, डॉ. भगवान तलवारे, स्वतंत्र कुमार, भाग्यश्री वर्तक, मुकेश कंचन, दुर्गेश शर्मा, कंचन शर्मा, श्वेता शर्मा, आर. मुरुगन राज, योगेश शिंदे, नफीस सिद्दीकी, पुरुषोत्तम निहलानी, और विशेष रूप से महाराष्ट्र से आईं योगिता तलवारे शामिल रहीं। कार्यक्रम के अंत में DCCBI के महासचिव हारून रशीद ने सभी प्रतिभागियों, पुरस्कार विजेताओं, और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पेसू के राहुल राठौर का पंजा, पीयूष का पचासा

पटना: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 12 मई को खेले गए मैचों में क्रिसेंट सीसी और पेसू ने जीत हासिल की। क्रिसेंट सीसी ने बाटा सीसी को 36 रन और पेसू ने अधिकारी इलेवन को 10 विकेट से हराया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में अधिकारी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये। रौशन ने 18 रन की पारी खेली। पेसू की ओर से राहुल राठौर ने पांच विकेट चटकाये। जवाब में पेसू ने पीयूष कुमार सिंह के 76 रन की मदद से 8 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के पीयूष कुमार सिंह (76 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: अधिकारी इलेवन : 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट रजनीकांत 15, मोनू 14, रौशन 18, अतिरिक्त 21, धीरज कुमार 1/17, शुभम कुमार 1/13, राहुल राठौर 5/26, हर्ष राज 1/11, पीयूष कुमार सिंह 1/16 ! पेसू : 8 ओवर में बिना विकेट खोए 92 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 76, रजत कुमार आर्यन नाबाद 15

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में क्रिसेंट सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 201 रन बनाये। जवाब में बाटा सीसी की टीम 32.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। क्रिसेंट सीसी की ओर से अभिनव सिन्हा ने 51 और मोहम्मद रफी ने 37 रन जबकि बाटा सीसी की ओर सत्यम झा ने 62 रन बनाये। मोहम्मद यासिन ने क्रिसेंट की ओर से चार विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर: क्रिसेंट सीसी : 35 ओवर में 201 रन पर ऑल आउट मोहम्मद रफी 37, अभिनव सिन्हा 51,हिमांशु राज 20, मोहम्मद रफी नाबाद 30, अतिरिक्त 29, मोनू कुमार 1/46, नीतीश कुमार 1/38, प्रिंस 2/44, विवेक यादव 2/30! बाटा सीसी : 32.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट, सत्यम झा 62,आयुष आनंद 23, मनीष 20, शिवम कुमार 30, अतिरिक्त 13, मोहम्मद रफी 1/23,मोहम्मद यासिन 4/44, आमिर 2/27,मोहम्मद रफी 1/27, अब्दुल्लाह वजीह 2/6

Read More

कासा पिकोला कप अंडर-12 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 मई से पटना में

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 20 मई से होने वाले सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत होने वाले बालक अंडर-12 ग्रुप का टूर्नामेंट कासा पिकोला कप के नाम से खेला जायेगा। यह जानकारी कासा पिकोला रेस्टूरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि कासा पिकोला रेस्टूरेंट बिहार में खेलों के विकास के कृतसंकल्पित है और इसी कड़ी में हमेशा खेल आयोजनों को सफल कराने में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मदद करता रहता है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी के सहयोग से पिछले पांच सालों में कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का बेहतर आयोजन कराता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जायेगा जिसमें खेल सर्वोपरि होगा।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस फेस्टिवल की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग ग्रुपों के टूर्नामेंटों को विभिन्न कंपनियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है और उनके नाम से कप का नाम जाना जायेगा। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में अंडर-12, अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। सभी वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

संतोष तिवारी ने बताया कि यह फेस्टिवल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने गठन के समय से ही स्कूली क्रिकेट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट से प्रतिभाएं सामने निकल कर सामने आती हैं।

टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड दौरे से पहले BCCI की बढ़ी सरदर्दी

Virat Kohli Announces Retirement From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब बीसीसीआई की सिरदर्दी बढ़ गई है। अगले महीने इंग्लैंड का दौरा होने वाला है। उससे पहले भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

विराट कोहली ने तुरंत प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान किया। कोहली ने कहा, “14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”

Read More
DCCBI अवॉर्ड्स में सम्मानित हुए देश के होनहार खिलाड़ी, दिव्यांग क्रिकेट की प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय मंच

DCCBI सम्मान समारोह में बिहार के धर्मेंद्र कुमार को मिला बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड, बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने दी बधाई

पटना: दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (DCCBI) द्वारा हाल ही में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में बिहार के युवा क्रिकेटर धर्मेंद्र कुमार को बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर’ के प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें उनकी शानदार खेल प्रतिभा, निरंतर मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया, जिसने दिव्यांग क्रिकेट की दुनिया में एक नई उम्मीद की किरण जगाई है।

धर्मेंद्र कुमार ने कई राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर विभाग में उनका आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण देखने लायक रहा। सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद धर्मेंद्र ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।

बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार ने भी धर्मेंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्मेंद्र की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि बिहार में दिव्यांग खेलों को एक नई दिशा देने वाली उपलब्धि भी है। यह सम्मान राज्य के उन अनगिनत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो संघर्ष के बावजूद अपने सपनों को जिंदा रखे हुए हैं।

वहीं एसोसिएशन के सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा ने धर्मेंद्र को बधाई देते हुए कहा कि धर्मेंद्र कुमार जैसे खिलाड़ियों पर हमें गर्व है। उन्होंने कड़ी मेहनत और अनुशासन से जो मुकाम हासिल किया है, वह न सिर्फ दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बल्कि सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है। उनकी इस उपलब्धि पर बिहार में खेल प्रेमियों और दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह है।

उन्होंने आगे कहा कि धर्मेंद्र की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह राज्य के अन्य दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। हमें विश्वास है कि धर्मेंद्र को देखकर अन्य युवा भी आगे आएंगे, आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे और खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.