पटना, 20 मई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 49 रन से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विकास विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पटना नगर निगम की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, जन सुराज पार्टी की नेत्री वंदना कुमारी, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा, टर्निंग प्वायंट के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, माई कैरियर व्यू के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह, जीएनआईओटी के अश्वनी शर्मा, क्रिकेट कोच कृष्णा पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और गुब्बारा उड़ा कर किया।
सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने मोमेंट और शॉल समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।
पहले दिन खेले गए मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 49 रन से हराया। टॉस करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाये। आरव चंद्रा ने 51 और टिल्लू ने 44 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाये। हिमांशु कुमार ने 31 रन की पारी खेली। विजेता टीम के टिल्लू (44 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन, आरव चंद्रा 51,टिल्लू 44, अभिषेक 19, अतिरिक्त 45, अंशु 1/31,आरव 1/24, हार्डी जी 1/18! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन, आरव 11, हिमांशु कुमार 31,रोहित कुमार 15, आयुष 14, अतिरिक्त 35,अभिषेक 1/23,टिल्लू 3/22, यश राज 1/13, सचिन कुमार 2/19