पटना: स्थानीय शाखा मैदान पर चल रहे सुशील कुमार मोदी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में बीपीसीए और सिग्मा क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। बीपीसीए ने अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी को 112 रन और सिग्मा क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी ब्लैक को 4 रन से हराया।
पहले मैच में बीपीसीए ने टॉस जीत कर 25 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन बनाये। जवाब में अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 17.3 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। बीपीसीए की ओर से प्रकाश कुमार ने 103 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर: बीपीसीए : 25 ओवर में 6 विकेट पर 256 रन, विराज सिंह 21, रोहन सिंह 32,आयुष अमन 36, प्रकाश कुमार 103,हिमांशु कुमार 19, विशाल कुमार नाबाद 10, अतिरिक्त 25, सामर्थ 1/25, अभिनव सिंह 2/55,मोहित कुमार 1/26! अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी : 17.3 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट, अभिनव सिंह 59, प्रिंस सिन्हा 18, मोहित कुमार 17,अतिरिक्त 27, मिहिर कुमार 1/31, दिव्यांशु 3/22, हिमांशु कुमार 3/29, पार्थ 1/6
दूसरे मैच में सिग्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुह 25 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी ब्लैक की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना पाये। तेजस्वी चौहान ने शतकीय पारी खेली और 1 विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेजस्वी चौहान को दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: सिग्मा क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन, नितिन 79, तेजस्वी चौहान 100,अतिरिक्त 19, साक्षी कुमारी 2/31, आशीष कुमार 1/26! वाईसीसी ब्लैक : 25 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन, आशीष कुमार 78,सार्थक राज 49, आदर्श नाथ 14, गोलू नाबाद 20,अतिरिक्त 27, केष्णा 1/22,युवराज सिंह 1/25, गुलजार 1/34,तेजस्वी 1/41,आदर्श 3/42


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


