KRIDA NEWS

बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न, बालिका वर्ग में कीर्ति सिन्हा जबकि बालक वर्ग में युवान रमण बने विजेता

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के प्लीजेंट वैली स्कूल में चल रहे बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

आज बालक वर्ग में खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में युवान रमण एवं मानस ने अपने अपने मुकाबले जीत साढ़े पांच अंको के साथ संयुक्त रूप से अग्रता ले ली। टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में गत वर्ष के विजेता मुजफ्फरपुर के युवान रमण को एक बार फिर विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ जबकि पटना के मानस को उपविजेता घोषित किया गया। पांच अंको के साथ रहे पटना के अयांश एवं सहरसा के हर्षित आनंद को क्रमश तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं बालिका वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए पूर्व राष्ट्रीय अंडर 7 विजेता अंकिता राज एवं शीर्ष वरीयता प्राप्त कीर्ति सिन्हा के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई। इस तरह साढ़े चार अंको के साथ रहे कीर्ति एवं अंकिता को टाई ब्रेक अंको के आधार पर क्रमशः विजेता एवं उपविजेता का खिताब प्राप्त हुआ।

चार अंको के साथ रही मुजफ्फरपुर की दिशा एवं पटना की वंशिका माहेश्वरी को क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

अंतिम चक्र के उपरांत सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अतिथियों पटना महानगर की महापौर श्रीमती सीता साहू, कुम्हरार के विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, उप महापौर , पटना, श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी , अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्लीजेंट वैली स्कूल की प्राचार्या सुचित्रा कुमारी, प्रबंधक चंद्रशेखर आज़ाद , अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव नंदकिशोर, मुख्य निर्णायक मनीष कुमार, निर्णायक आलोक प्रियदर्शी, पलक समेत विद्यालय के शिक्षक गण, कर्मिगण , खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। अखिल बिहार शतरंज संघ की ओर से कार्यक्रम का संचालन हिमांशु कुमार ने किया।

प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग

1. युवान रमण-मुजफ्फरपुर-5.5 अंक

2. मानस-पटना-5.5 अंक

3. अयांश-पटना-5 अंक

4. हर्षित आनंद-सहरसा–5 अंक

5. आरुष कुमार-पटना-4.5 अंक

6. विष्णु वैभव-बेगूसराय-4 अंक

7. आकर्ष आनंद-पटना-4 अंक

8. आर्यन कुमार-पूर्णिया-4 अंक

9. वैभव आनंद-लखीसराय-4 अंक

10. उत्कर्ष कुमार आदित्य-पटना-4 अंक

बालिका वर्ग

1. कीर्ति सिन्हा-पटना-4.5 अंक

2. अंकिता राज-पटना-बालक वर्ग-4.5 अंक

3. दिशा कुमारी -मुजफ्फरपुर-4 अंक

4. वंशिका माहेश्वरी-पटना-4 अंक

5. अर्शी-पटना–3.5 अंक

6. सान्वी सिंह-पटना–3 अंक

7. भव्या गार्गी-बेगूसराय-3 अंक

8. कृति कृषा-पटना- 2.5 अंक

9. अपर्णा शर्मा-किशनगंज-2.5 अंक

10. देविशा आनंद-पटना-2.5 अंक

Read More

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार के साथ हुई बिहार की शुरुआत, चंडीगढ़ ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। एलीट ग्रुप बी का मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। बिहार का पहला चंडीगढ़ के खिलाफ खेला गया। जिसमें बिहार को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चंडीगढ़ ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बिहार की शुरुआत आक्रामक रही, जब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 14 रन जोड़कर तेज प्रारंभ दिलाया, लेकिन वह जल्दी ही आउट होकर लौट गए। कप्तान सकीबुल गनी ने पारी को संभालते हुए 36 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे। वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

SMAT 2025: मनन वोहरा का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनके साथ अर्जुन आज़ाद ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कप्तान शिवम भाम्बरी 15 रन बनाकर लौटे, लेकिन राज अगंद बावा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसने मैच को चंडीगढ़ के पक्ष में निर्णायक रूप से मोड़ दिया। रमन बिश्नोई ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर अंत में योगदान दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बिहार की ओर से गेंदबाज सुरज कश्यप सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। सकीबुल गनी ने भी 1 विकेट लिया। हालांकि शुरुआती विकेट मिलने के बाद बिहार की गेंदबाजी इकाई नियमित अंतराल पर विकेट हासिल नहीं कर सकी, जिसके चलते चंडीगढ़ ने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर लिया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण

पटना, 26 नवंबर। आगामी 2 दिसंबर से शुरू होने वाले परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का गुरुवार को अनावरण किया गया। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में ट्रॉफी का अनावरण पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, पटना मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने किया।

अनावरण के अवसर पर पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने अपने पिता स्व. परमेश्वर राय को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्ति थे और हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित थे। यह टूर्नामेंट बस उनकी यादों को ताजा रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाने का माध्यम बनेगा।

पटना मेयर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है। इससे उभरते क्रिकेटरों को प्रतिस्पर्धी माहौल और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर खेल माहौल मिले। ऐसे टूर्नामेंट उनके भविष्य को नई दिशा देते हैं।

पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। हम सबों का हमेशा साथ रहेगा।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने कहा कि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने में स्कूली प्रतियोगिताओं का बड़ा योगदान रहता है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन इस कार्य को सालों से कर रही है जो सराहनीय है।

सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि हमने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और हर मैच को प्रोफेशनल तरीके से कराने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के मैच 25-25 ओवर के खेले जाएंगे जो नॉक आउट आधार पर होंगे। । भाग लेने वाली सभी टीमों को आवेदन के साथ खिलाड़ियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

उन्होंने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन ‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा टूर्नामेंट के ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘बेस्ट उदीयमान खिलाड़ी’ को सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट से संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read More

बिहार में नेटबॉल क्रिकेट को मिलेगा नया मुकाम, प्रवीण कुमार सिन्हा बने बिहार सचिव

पटना। नेटबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को नया सचिव मिल गया है। अमैच्योर नेट बॉल क्रिकेट फेडरेशन (T20) ने बिहार के प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा को उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए बिहार सचिव के रूप में नियुक्त किया है। यह जानकारी फेडरेशन के महासचिव ब्रज किशोर दास द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई।

पत्र में बताया गया है कि प्रवीण कुमार सिन्हा को यह जिम्मेदारी इस उम्मीद के साथ दी गई है कि वे टी20 नेटबॉल क्रिकेट को बिहार के हर जिले और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक करेंगे। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पूरी राज्य कमेटी का गठन कर उसे जल्द से जल्द फेडरेशन को भेजें।

फेडरेशन ने बिहार इकाई को एक वर्ष के लिए अस्थायी संबद्धता (टेम्पररी एफिलिएशन) भी प्रदान की है और उम्मीद जताई है कि आगामी समय में बिहार यूनिट नेटबॉल क्रिकेट के विस्तार और प्रतिभा खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

फेडरेशन ने कहा कि नेटबॉल क्रिकेट को देशभर में नई पहचान दिलाने और ग्रामीण व स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की दिशा में संगठन लगातार आगे बढ़ रहा है, और बिहार में यह जिम्मेदारी अब प्रवीण कुमार सिन्हा के कंधों पर होगी।

Read More

Bihar Rural League का ट्रायल 7 दिसंबर से शुरू, जनवरी से होगी मैचों की शुरुआत

Bihar Rural League: गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल में आज बिहार रूरल लीग की औपचारिक घोषणा गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने की। यह लीग करीब दो साल पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के सपने के रूप में सामने आई थी, लेकिन तकनीकी चुनौतियों और प्रतिकूल मौसम के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अब नव-नियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन इस सपने को साकार करने जा रहे हैं।

ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि लीग के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। इस लीग में कुल 645 मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि तिवारी सर का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी नए वैभव सूर्यवंशी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजकर उन्हें बड़े मंच पर मौका दिया जाए, और अब यह सपना पूरा करने का समय आ गया है।

15 हजार खिलाड़ियों का निबंधन, 12800 को मिलेगा मौका

बिहार रूरल लीग में कुल 15,000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से लगभग 12,800 खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया जाएगा। लीग के सभी मैच लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जिसका प्रसारण वाचक कंपनी द्वारा किया जाएगा। वहीं, विशाल स्पोर्ट्स (वेस्ट बंगाल) ने मैच गुड्स स्पॉन्सर करने पर सहमति दी है, जबकि इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी नायाब स्पोर्ट्स को सौंपी गई है।

645 मुकाबले होंगे खेले

पहले चरण में: 600 मैच
दूसरे चरण में: 35 मैच
तीसरे चरण में: 10 मैच

7 दिसंबर से ट्रायल, जनवरी के पहले सप्ताह से मैच

लीग के ट्रायल की शुरुआत 7 दिसंबर से वेस्टर्न ज़ोन, पूर्वी चंपारण से होगी। वहीं मैचों का आगाज़ जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। बिहार क्रिकेट ने लीग को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी रूपक कुमार को सौंपी गई है। बिहार रूरल लीग के माध्यम से राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक क्रिकेट की नई ऊर्जा पहुँचाने का लक्ष्य है, ताकि प्रतिभाएं सामने आएं और बिहार का क्रिकेट एक नई ऊंचाई को छू सके।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.