पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने बिहार प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इच्छुक पक्षों से फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं।
यह आमंत्रण न्यूनतम पांच वर्षों के लिए होगा, जिसे भविष्य के संस्करणों में आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है। वर्ष 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन किया गया था, जिसका प्रसारण 29 देशों में हुआ और 60 लाख से अधिक दर्शकों ने इसे देखा था।
इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए BCA इस वर्ष BPL का आयोजन कर रहा है, जिसका सीधा प्रसारण JioCinema पर किया जाएगा।यह लीग 1 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें बिहार के छह शहरों के नाम पर आधारित टीमें भाग लेंगी। टीमों के नामों को अंतिम रूप BPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा दिया जाएगा। सभी मुकाबले उर्जा स्टेडियम, पटना में खेले जाएंगे।
BCA की ओर से जारी बयान के अनुसार, “आवेदक व्यक्ति या समूह (कंसोर्टियम) हो सकते हैं जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो और जिनका टर्नओवर प्रस्तावित बोली राशि का कम से कम तीन गुना हो। साथ ही, उन्हें आयकर रिटर्न, पैन कार्ड और जीएसटी पंजीकरण के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। आवेदकों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए और वे किसी भी अवैध गतिविधि जैसे सट्टेबाजी में संलिप्त नहीं होने चाहिए।”
राज्य में क्रिकेट को विकसित करने के उद्देश्य से BCA ने Perfect Pitch Events & Sports Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी की है। इस पहल के अंतर्गत BPL का आयोजन टी-20 प्रारूप में किया जाएगा। रुचि पत्र (EOI) के साथ ₹1,00,000 की गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी। न्यूनतम बोली राशि ₹5 करोड़ प्रतिवर्ष (करों को छोड़कर) तय की गई है।
चयनित फ्रेंचाइज़ी को अनुबंध पर हस्ताक्षर के समय 50% राशि, लीग शुरू होने से तीन दिन पहले 25% और फाइनल से एक सप्ताह पहले शेष 25% राशि जमा करनी होगी। इसके अलावा ₹50 लाख का ब्याज-मुक्त सुरक्षा जमा देना होगा, जिसे लीग समाप्ति के 45 दिनों के भीतर वापस कर दिया जाएगा।
रुचि पत्र (EOI) जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025, शाम 5 बजे तक है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से [info.bpl@biharcricketassociation.com](mailto:info.bpl@biharcricketassociation.com) पर भेज सकते हैं।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


