KRIDA NEWS

बिहार प्रीमियर लीग की आधिकारिक घोषणा, 7 मई तक मांगे गए EOI

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने बिहार प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इच्छुक पक्षों से फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं।

यह आमंत्रण न्यूनतम पांच वर्षों के लिए होगा, जिसे भविष्य के संस्करणों में आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है। वर्ष 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन किया गया था, जिसका प्रसारण 29 देशों में हुआ और 60 लाख से अधिक दर्शकों ने इसे देखा था।

इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए BCA इस वर्ष BPL का आयोजन कर रहा है, जिसका सीधा प्रसारण JioCinema पर किया जाएगा।यह लीग 1 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें बिहार के छह शहरों के नाम पर आधारित टीमें भाग लेंगी। टीमों के नामों को अंतिम रूप BPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा दिया जाएगा। सभी मुकाबले उर्जा स्टेडियम, पटना में खेले जाएंगे।

BCA की ओर से जारी बयान के अनुसार, “आवेदक व्यक्ति या समूह (कंसोर्टियम) हो सकते हैं जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो और जिनका टर्नओवर प्रस्तावित बोली राशि का कम से कम तीन गुना हो। साथ ही, उन्हें आयकर रिटर्न, पैन कार्ड और जीएसटी पंजीकरण के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। आवेदकों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए और वे किसी भी अवैध गतिविधि जैसे सट्टेबाजी में संलिप्त नहीं होने चाहिए।”

राज्य में क्रिकेट को विकसित करने के उद्देश्य से BCA ने Perfect Pitch Events & Sports Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी की है। इस पहल के अंतर्गत BPL का आयोजन टी-20 प्रारूप में किया जाएगा। रुचि पत्र (EOI) के साथ ₹1,00,000 की गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी। न्यूनतम बोली राशि ₹5 करोड़ प्रतिवर्ष (करों को छोड़कर) तय की गई है।

चयनित फ्रेंचाइज़ी को अनुबंध पर हस्ताक्षर के समय 50% राशि, लीग शुरू होने से तीन दिन पहले 25% और फाइनल से एक सप्ताह पहले शेष 25% राशि जमा करनी होगी। इसके अलावा ₹50 लाख का ब्याज-मुक्त सुरक्षा जमा देना होगा, जिसे लीग समाप्ति के 45 दिनों के भीतर वापस कर दिया जाएगा।

रुचि पत्र (EOI) जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025, शाम 5 बजे तक है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से [info.bpl@biharcricketassociation.com](mailto:info.bpl@biharcricketassociation.com) पर भेज सकते हैं।

Read More

रूपक कुमार बने लोजपा (रामविलास) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी की भी मिली जिम्मेदारी

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रूपक कुमार को राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) द्वारा जारी किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शंकर शर्मा (लंकेश) ने कहा कि रूपक कुमार की सक्रियता और नेतृत्व क्षमता से न केवल बिहार बल्कि उत्तर प्रदेश में भी संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। रूपक कुमार ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करेंगे और युवाओं को खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। रूपक की इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।

आपको बता दें कि रूपक कुमार अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। खेल जगत में उनके अनुभव से संगठन को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा।

 

Read More

पटना में खेलो इंडिया जोनल आर्चरी टूर्नामेंट का भव्य समापन, शुभम दास और प्राप्ति वेटेबल ने जीता स्वर्ण

पटना :- पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर तक आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट पहली बार बिहार में आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों और विभिन्न बोर्डों के कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

फाइनल दिन खेले गए कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का स्वर्ण आरएसपीबी के शुभम दास ने जीता। रजत झारखंड के दिव्यांशु सिंह को मिला, जबकि कांस्य बिहार के विक्रम कुमार के हिस्से आया। चौथे स्थान पर एसपीएसबी के एमडी आदिल रहे।
महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड की संगीता कुमारी मुर्मू ने रजत, राज अदिति कुमारी ने कांस्य जीता और सलोनी उरांव चौथे स्थान पर रहीं।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। स्वर्ण विजेता को ₹20,000, रजत विजेता को ₹15,000, कांस्य विजेता को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहने वाले को ₹5,000 की राशि दी गई।

समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, भारतीय तीरंदाजी संघ के कंपटीशन डायरेक्टर हरेश कुमार, बिहार ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष नूतन कुमारी और अंजलि कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, एसपीएसबी, आरएसपीबी और सीएसईबी से 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 350 प्रतिभागी शामिल हुए। अकेले बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष व 36 महिला) मैदान में उतरे।

Read More

खेलो इंडिया आर्चरी टूर्नामेंट मुंगेर की अंशिका ने जीता स्वर्ण, पुरुष वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने मारी बाजी

पटना, 13 सितंबर 2025 : पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 के पहले दिन बिहार की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। मुंगेर की अंशिका कुमारी ने महिला रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। वहीं पुरुष रिकर्व वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पर निशाना साधा।

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार बिहार में किया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 350 प्रतिभागी, प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं। इसमें 200 पुरुष और 120 महिला तीरंदाज शामिल हैं। केवल बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष और 36 महिला) भाग ले रहे हैं।

पहले दिन के परिणाम (रिकर्व वर्ग):

महिला वर्ग:

  • स्वर्ण – अंशिका कुमारी (बिहार)
  • रजत – रूम विश्वास (पश्चिम बंगाल)
  • कांस्य – बसंती महतो (पश्चिम बंगाल)चौथा स्थान – प्रज्ञा दलाई (उड़ीसा)

पुरुष वर्ग:

  • स्वर्ण – गोल्डी मिश्रा (झारखंड)
  • रजत – कृष्ण पिंगा (झारखंड)
  • कांस्य – आकाश राज (छत्तीसगढ़)
  • चौथा स्थान – शुभम कुमार (बिहार)

विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए गए। स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹20,000, रजत विजेताओं को ₹15,000, कांस्य विजेताओं को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹5,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

सम्मान समारोह में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक  हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, अंजलि कुमारी, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आजय कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

Read More

लक्ष्य इंजीटेक पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में, जेपीसीसी की टीम हारी

पटना: प्लेयर ऑफ द मैच मनीष मणि (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लक्ष्य इंजीटेक ने जेपीसीसी को 8 विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में जेपीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। जेपीसीसी की टीम 29 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए राजीव रंजन और रौशन ने 25-25 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लक्ष्य इंजीटेक की ओर से मनीष मणि के अलावा शुभम प्रजापति और शशांक कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण इनगेटेक की टीम ने 14.4 ओवरों में ही 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज रुद्र धीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने नाबाद 28 रन बनाये। शशांक कुमार ने 27 और शहरयार नफीस ने 25 रन की पारी खेली। जेपीसीसी की ओर से सुष्मंतो ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
जेपीसीसी : 29 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, राजीव रंजन 25, रौशन 25, सुष्मंतो नाबाद 12, अतिरिक्त 21,प्रिंस कुमार 1/19, शुभम प्रजापति 2/12, प्रियांशु जेएस 1/25, मनीष मणि 4/30, शशांक कुमार 2/3

लक्ष्य इंजीटेक : 14.4 ओवर में दो विकेट पर 110 रन, शशांक कुमार 27, रुद्रा धीरज कुमार नाबाद 28, शहरयार नफीस 25, सुष्मंतो 1/20

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.