पटना, 22 अप्रैल। श्री राम खेल मैदान ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 बालक इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टरफाइनल में श्रीराम खेल मैदान ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड को 5 विकेट से हराया। एक अन्य मैच में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने नारायण क्रिकेट एकेडमी को 65 रन से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जा रहे कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के पहले मैच में नारायण क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए आयुष के 112 रन की मदद 14 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन बनाये। शंभु ने 73 रन की पारी खेली। जवाब में नारायण क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.4 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। सोनू कुमार ने 76 रन की पारी खेली। आयुष अनुपम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 14 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन, आयुष अनुपम नाबाद 112 रन, शंभु नाबाद 73, राजवीर 3/46 ! नारायण क्रिकेट एकेडमी : 16.4 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन, समीर 16,विराट 12, सोनू 76, अतिरिक्त 26, कुमार सौरभ 1/35, शंभु 1/28, अभिषेक भारती 3/34, अनिरुद्ध राज 3/17
दूसरे मैच में श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड ने 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 215 रन बनाये। शान गोस्वामी ने 67 और प्रशांत मिश्रा ने 67 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम ने संकु शर्मा के 88 रन की मदद से 24.3 ओवर में चार विकेट पर 88 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सचिन (63 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड : 23.4 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट शान गोस्वामी 67, प्रशांत मिश्रा 67, अमन राज 24, प्रियांशु 10, अतिरिक्त 21, साहिल कुमार 2/36, फाइटर 3/38, प्रिथिवेश रंजन 3/35, अनुभव 1/27, हरिओम 1/2 ! श्रीराम खेल मैदान : 24.3 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन, संकु शर्मा नाबाद 88, साहिल कुमार 19, प्रत्यूष राज 18, भविष्य कुमार 11, सचिन नाबाद 63, अयान राज 1/30, शान गोस्वामी 1/49, हिमांशु यादव 2/36