पटना, 18 अप्रैल: टर्निंग प्वायंट और ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 1 मई को राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद्र रंगशाला हॉल में शिक्षा, कला, खेल, पत्रकारिता समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सरदार पटेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों संपन्न कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 की विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों समेत अन्य को भी सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह की तैयारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी की देखरेख में शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी जिंदगी बीता देने वालों से लेकर उदीयमान प्लेयरों समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में कार्य करने वालों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। जिसमें पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि टर्निंग प्वायंट पिछले चार सालों से इस तरह का कार्यक्रम कराते आ रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम और भव्य होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर स्कूली छात्र व छात्राओं समेत अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे जो अद्भूत होगा। सम्मानित होने वाले गणमान्य व्यक्तियों की लिस्ट जल्द ही जारी की जायेगी।